केएल राहुल , युजवेंद्र और उमेश यादव को कप्तान Virat Kohli ने Beard Insurance वीडियो लीक करने पर किया ट्रोल

By Desk Team

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Virat Kohli को अपनी दाढ़ी से कितना प्यार है यह बात किसी से भी छुप्पी हुई नहीं है। कई खिलाडिय़ों ने आईपीएल 2018 के दौरान ब्रेक द बीयर्ड कैंपेन चलाया था और अपनी दाढ़ी कटवा ली थी तो उस समय भी जब Virat Kohli को यह चैलेंज दिया था तो उन्होंने अपनी दाढ़ी कटवाने से मना कर दिया था।

सोशल मीडिया पर चल रहा है Virat Kohli की दाढ़ी का जादू

हाल ही में एक बार फिर से विराट कोहली की दाढ़ी का जादू सोशल मीडिया पर चल गया है। बता दें कि Virat Kohli ने क्रिकेट के मैदान पर कई बार अपने बल्ले से रिकॉर्ड तोडऩे उसी तरह से वह सोशल मीडिया पर भी रिकॉर्डस तोड़ चुकेहैं।

विराट कोहली एक बार फिर से ट्विटर पर छा गए हैं। बात दें कि ट्विटर पर विराट की दाढ़ी का ट्रेंड चल रहा है। ट्विटर पर #ViratBeardInsurance  यह ट्रेंड छाया हुआ है।

Virat Kohli हैं अपनी दाढ़ी के लिए पोजेसिव 

ट्विटर पर केएल राहुल केएक ट्वीट से यह सबकुछ शुरू हुआ था। बता दें कि केएल राहुल ने हाल ही में अपने ट्विटर से एक वीडियो साझा किया था। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि विराट कोहली एक सोफे पर बैठे हुए हैं।

यह भी दिखाई दे रहा है कि विराट के साथ ओर भी दो लोग नजर आ रहे हैं और वह दोनों लोग विराट की दाढ़ी चेक कर रहे हैं। विराट की दाढ़ी की तस्वीर भी क्लिक कर रहे हैं। केएल राहुल के मुताबिक तो कप्तान विराट कोहली ने अपनी दाढ़ी को लेकर बहुत ज्यादा पोजेसिव भी हैं।

केएल राहुल ने किया Virat Kohli का यह वीडियो शेयर

राहुल ने ट्विटर पर इस वीडियो केसाथ कैप्शन भी लिखा है कि मैं जानता हूं कि तुम अपनी दाढ़ी को लेकर बहुत पोजेसिव रहते हो। लेकिन यह खबर तुम्हारी दाढ़ी के इंश्योरेंस की मेरी थ्योरी की पुष्टि करती है।

यूजवेन्द्र ने भी केएल राहुल केइस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी

उमेश यादव ने भी इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी

बता दें कि केएल राहुल ने इस ट्वीट करने के बाद ट्विटर पर #ViratBeardInsurance ट्रेंड कर रहा है औैर कर्ई लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

जैसे ही यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ वैसे ही विराट कोहली ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे डाली। विराट ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि मेरी दाढ़ी केबारे में चारों तरफ बातें हो रही हैं, जो काफी मजेदार है।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे

Exit mobile version