अलग तरह के शाट खेल सकता हूं : केदार जाधव

By Desk Team

Published on:

हैदराबाद : केदार जाधव क मानना है कि अलग तरह के शाट खेलने की क्षमता के कारण वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए अधिक जोखिम उठा पाए और दूसरे छोर पर महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी से विरोधी टीम पर दबाव बना रहा। जाधव ने 87 गेंद में नाबाद 81 रन की पारी खेली जिससे भारत ने आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया। धोनी ने नाबाद 59 रन बनाए।

जाधव ने अर्धशतक पूरा करने के बाद तेजी से रन जुटाए जबकि धोनी को पैर की मांसपेशियों में जकड़न से जूझते देखा गया। यह पूछने पर कि क्या धोनी को असहज देखकर उन्होंने अधिक आक्रामक शाट खेलने का फैसला किया, जाधव ने कहा कि ऐसा नहीं है। हमारे में से एक को जोखिम उठाना ही था। मैं अपने पूरे करियर के दौरान चौथे नंबर पर खेला हूं इसलिए मैं सभी तरह के शाट खेलने को तैयार रहता हूं।

इस भारतीय बल्लेबाज ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बड़े होते हुए मैंने हमेशा अपनी बल्लेबाजी को अलग तरह के शाट खेलने के आधार पर तैयार किया। मुझे लगता है कि मेरे पास इन अलग तरह के शाट को खेलने का अधिक मौका होता है। महाराष्ट्र के इस खिलाड़ी का मानना है कि धोनी सीधे शाट खेलता है और इससे विरोधी टीम पर दबाव बनता है।

जाधव ने कहा कि माही (धोनी) का स्वाभाविक खेल सीधे शाट खेलना है। वह जब तक क्रीज पर रहता है तब तक विरोधी टीम दबाव में रहती है। उसे थोड़ी जकड़न की समस्या थी और मैंने उन्हें कहा कि आपका विकेट पर होना मुझे काफी आत्मविश्वास देता है। मैं अर्धशतक पूरा करने के बाद अपना स्वाभाविक खेल दिखा पाया क्यों वह दूसरे छोर पर था।”

धोनी, केदार की साझेदारी शानदार थी : विराट
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में छह विकेट से मिली जीत का श्रेय केदार जाधव और महेन्द्र सिंह धोनी की बेहतरीन बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजों को दिया है। मैच के बाद विराट ने कहा, ” यह एक मुश्किल मैच था। विकेट से ज्यादा मदद नहीं मिली इसके बावजूद हमने अच्छी गेंदबाजी की। हमारे पास अनुभवी महेन्द्र सिंह धोनी और केदार जाधव जैसे बल्लेबाज हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच हुई साझेदारी शानदार थी। यह जीत एक टीम के तौर पर हमारा संपूर्ण प्रदर्शन था।’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हमारा स्कोर जब 95 रन पर तीन विकेट था, तो मैंने रवि भाई से बात की। उस समय केदार और धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों ही बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी लेते हुए शानदार बल्लेबाजी की टीम को यह जीत दिलाई। विराट ने ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा के प्रदर्शन पर कहा, ” इस पिच पर 10 ओवर में 35 रन से कम खर्च करना बहुत ही शानदार प्रदर्शन है। जडेजा ने अपने अनुसार फिलि्डंग लगाई जिसे देख बहुत अच्छा लगा।

Exit mobile version