BPL 2019: तमीम इकबाल की शतकीय पारी से कोमिला विक्‍टोरियंस ने जीता दूसरी बार खिताब

By Desk Team

Published on:

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शानदार शतकीय पारी खेली है। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कोमिला विक्टोरियंस और ढाका डाइनामाइट्स के बीच मैच खेला गया जिसमें तमीम इकबाल की 141 की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत कोमिला विक्टोरियंस ने 17 रन से ढाका डाइनामाइट्स को हराया और इस सीजन दूसरी बार बांग्लादेश प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया।

बीपीए का खिताब जीता कोमिला विक्टोरियंस ने

बांग्लादेश प्रीमियर लीग का फाइनल मैच ढाका में बीती रात खेला गया। इस मैच में कोमिला विक्टोरियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए और ढाका डाइनामाइट्स को मैच जीतने के लिए 200 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया।

बता दें कि ढाका डाइनामाइट्स 200 रनों का पीछा करने उतरी उसने 20 ओवर में 182 रन 9 विकेट की नुकसान पर बनाए और 17 रन से यह फाइनल मैच हार गई। ढाका टीम की तरफ से बल्लेबाज रॉनी तालुकदार ने सबसे ज्यादा 66 रन 38 गेंदों में बनाए तो वहीं टीम के सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने 48 रन 27 गेंदों में बनाए।

तालुकदार ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए तो वहीं थरंगा ने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए। वहाब रियाज ने कोमिला विक्टोरियंस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए 3 विकेटें ली तो मोहम्मद सैफुद्दीन और थिसारा परेरा ने 2-2 विकेटें झटके।

तमीम इकबाल ने फाइनल मैच में खेली शतकीय पारी

बता दें कि इस फाइनल मैच में ढाका डाइनामाइट्स ने टॉस जीता और कोमिला विक्टोरियंस को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोमिला विक्टोरियंस ने 199 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाए।

 कोमिला टीम की शुरूआत अच्छी नहीं थी उन्होंने अपना पहला विकेट सिर्फ 6 रन पर गंवा दिया था। उसके बाद तमीम ने अनामुल हक के साथ पारी संभाली और दोनों ने दूसरी विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की। तमीम ने 141 न 61 गेंदों में बनाए और उसमें उन्होंने 10 चौके और 11 छक्के लगाए।

वहीं टीम के कप्तान इमरुल कायेस ने नाबाद 21 रनों की पारी खेली। इस मैच में तमीम को मैन ऑफ द मैच बनाया गया तो वहीं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब शाकिब को मिला। कोमिला ने इससे पहले बीपीए का खिताब 2015-16 में जीता था।

Exit mobile version