ऑस्ट्रेलिया की इन दोनों महिला क्रिकेटर ने खुल्लमखुल्ला कबूल किया है समलैंगिक रिश्ते, देखें तस्वीरें

By Desk Team

Published on:

इस समय पूरी दुनिया में समलैंगिक विवाह सुर्खियों में बना हुआ है। पिछले कई सालों से ऑस्ट्रेलिया देश में भी इस मामले पर बहस छिड़ी हुई थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल समलैंगिक को कानूनी तौर पर मान्यता दे दी है। ऑस्ट्रेलिया में 10 सितंबर 2017 को ऑस्ट्रेलियन पार्लियामेंट ने विवाह संशोधन अधिनियम 2017 के तहत एक कानून पास किया था जिसमें समलैंगिक विवाह को भी मान्यता दे दी थी।

इस नियम के लिए ऑस्ट्रेलिया में वोटिंग की गई थी। इस वोटिंग में 61.6 लोगों ने इस नियम के पक्ष में वोट दिया था और इस वोटिंग के बाद ऑस्ट्रेलिया में समलैंगिक को मान्यता दे दी गई थी। बता दें कि इस नियम को बनाने से पहले फेडरल पार्लियामेंट में 2004 से 2017 तक 22 बार खारिज किया गया था। ऑस्ट्रेलिया में जैसे ही यह नियम बना था उसके बाद दो महिला क्रिकेटर ने ने खुल्लम खुल्ला समलैंगिक होने की बात का स्वीकार कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया की ये दो खिलाड़ी हैं समलैंगिक

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज मेगन स्कट ने सोशल मीडिया पर समलैंगिक होने की बात स्वीकार कर ली थी और यह भी कहा था कि अब वह जल्द ही अपनी पार्टनर जेस होलोओके से शादी कर लेंगी।

ऑस्ट्रेलिया में नवंबर में समलैंगिक विवाह को मंजूरी मिली थी उसी समय मेगन ने भी शादी करने का ऐलान कर दिया था। मेगन ने सोशल मीडिया पर लिखा, सशक्तिकरण का एहसास हो रहा है। मै जो चाह रही थी वही हजारों लोगों की इच्छा थी। मैंने इसके पक्ष में वोट दिया और अब मैं मेरी मोहब्बत जेस होलोओके से शादी कर सकती हूं। मेगन ने कैप्शन केसाथ होलोओके के साथ अपनी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की 24 साल की मेगन तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने क्रिकेट में 18 साल की उम्र में डेब्यू किया था। मेगन ने दिसंबर 2012 में क्रिकेट टीम में डेब्यू किया था।

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की दूसरी खिलाड़ी ने भी समलैंगिक होने पर बताया। हम बात करें रहे हैं ऑल-राउंडर खिलाड़ी जेसिका जॉनसन ने जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने समलैंगिक होने का ऐलान किया था। जेसिका ने ट्विटर पर एक लड़की को शादी के लिए प्रपोज करती हुई तस्वीर पोस्ट की है।

जेसिका ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, शादी करके सारी जिंदगी साथ में बिताने के लिए तुमसे अच्छा कोई नहीं हो सकता। क्या रात है। 28 फरवरी को जेसिका ने यह तस्वीर पोस्ट की थी। जेसिका के फैन्स को भी इस बात की खुशी हुई और उन्होंने उन्हें बधाई दी।

ऑस्ट्रेलिया की जनता ने समलैंगिक विवाह के पक्ष में वोट किया था उसके लिए जेसिका ने लोगों से कहा था, यह ऐसा दिन है जिसने मुझे मेरे देश पर और भी ज्यादा गर्व करने पर मजबूर कर दिया। धन्यवाद।

जेसिका ने टी 20 क्रिकेट में 20 जनवरी 2012 में डेब्यू किया था। जेसिका ने अपना पहला वनडे मैच 25 जनवरी 2012 को खेला था और वहीं पहला टेस्ट मैच 11 अगस्त 2015 में किया था।

ICC World Cup 2019 : भारतीय टीम में इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

Exit mobile version