केस की सुनवाई के लिए अदालत पहुंचे स्टोक्स

By Desk Team

Published on:

ब्रिस्टल : इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन स्टोक्स अदालत पहुंचे जहां झगड़े से जुड़े उनके मामले की सुनवाई होगी। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पिछले साल 25 सितंबर को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के कुछ घंटों बाद आलराउंडर स्टोक्स और दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ झगड़ा करने का आरोप लगाया गया था। स्टोक्स के अलावा इस मामले के आरोपी रेयान अली और रेयान हेल ने सभी तरह के आरोपों से इनकार किया है। स्टोक्स जब यहां क्राउन अदालत में पहुंचे तो मीडिया भी वहां मौजूद था।

हाथापाई मामले में बेन स्टोक्स दोषी करार दिये गये

इस क्रिकेटर पर आरोप है कि उसने ऐसा काम किया जिससे किसी व्यक्ति को अपनी निजी सुरक्षा को लेकर डर लगे। आरोप है कि इस घटना के दौरान 27 साल के एक व्यक्ति की आंख में चोट लगी थी। इस दौरान इंग्लैंड के क्रिकेट एलेक्स हेल्स भी मौजूद थे। अदालत संख्या एक में यह सुनवाई पांच से सात दिन चल सकती है। स्टोक्स के अलावा दो अन्य व्यक्ति इस मामले में जमानत पर चल रहे हैं।

Exit mobile version