इंग्लैंड दौरे से पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने विराट कोहली से टेस्ट क्रिकेट में बने रहने की अपील की

सिद्धू की विराट कोहली से टेस्ट क्रिकेट में बने रहने की अपील
विराट कोहली
विराट कोहलीImage Source: Social Media
Published on
Summary

पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने विराट कोहली से टेस्ट क्रिकेट में बने रहने की अपील की है। इंग्लैंड दौरा महत्वपूर्ण है और कोहली का अनुभव टीम इंडिया के लिए आवश्यक है। सिद्धू का मानना है कि कोहली का संन्यास लेने का समय सही नहीं है, क्योंकि इससे टीम में सीनियर लीडरशिप की कमी हो सकती है।

इंग्लैंड दौरे से पहले Virat Kohli के टेस्ट से रिटायर होने की खबर सामने आई है। Rohit Sharma के बाद अब Kohli का जाना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका हो सकता है। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर Navjot Singh Sidhu ने उन्हें रुकने की सलाह दी है।

Sidhu का कहना है कि Kohli की सोच सही है, लेकिन उन्होंने ये फैसला गलत वक्त पर लिया है। उन्होंने कहा, “Virat का इरादा अच्छा है, लेकिन टाइमिंग ठीक नहीं है। इंग्लैंड का दौरा बहुत बड़ा टेस्ट है। ऐसे में अनुभवहीन टीम भेजना रिस्क होगा।”

Rohit पहले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। अब अगर Kohli भी रिटायर हो गए, तो टीम में सीनियर लीडरशिप की कमी हो जाएगी। Sidhu ने कहा, “Virat के पास वो अनुभव है जो इंग्लैंड में बहुत काम आएगा। ऐसे में उनका साथ होना बहुत जरूरी है।”

विराट कोहली
विराट कोहली की BCCI से खास बैठक, टेस्ट संन्यास पर हो सकता है बड़ा फैसला
नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धूImage Source: Social Media

BCCI 16 मई को इंग्लैंड टूर के लिए टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान करेगी। ये पांच मैचों की सीरीज 20 जून से Leeds के Headingley ग्राउंड पर शुरू होगी।

Kohli की हाल की टेस्ट परफॉर्मेंस

Kohli ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल की टेस्ट सीरीज में पहली पारी में शतक लगाया था, लेकिन बाकी मैचों में वो फ्लॉप रहे। कुछ बार वो ऑफ स्टंप के बाहर गलत शॉट खेलकर आउट हुए।

इसके बाद उन्होंने Ranji Trophy में वापसी की और दिल्ली के लिए मैच खेला, लेकिन जल्दी आउट हो गए। फिर भी दिल्ली ने Railways को हरा दिया।

विराट कोहली 2
विराट कोहलीImage Source: Social Media

White Ball Cricket में शानदार फॉर्म

टेस्ट में भले ही फॉर्म डाउन रहा हो, लेकिन वनडे और IPL में Virat गजब खेल रहे हैं। Champions Trophy 2025 में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं IPL 2025 में उन्होंने 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं, और ऑरेंज कैप की रेस में हैं।

Sidhu मानते हैं कि Kohli जैसे अनुभवी खिलाड़ी इंग्लैंड जैसे मुश्किल टूर पर टीम के लिए जरूरी हैं। उनका मानना है कि Kohli को अभी रुकना चाहिए।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com