विराट कोहली
विराट कोहलीImage Source: Social Media

विराट कोहली की BCCI से खास बैठक, टेस्ट संन्यास पर हो सकता है बड़ा फैसला

कोहली के संन्यास पर BCCI की कोशिश, वापसी की उम्मीद
Published on
Summary

विराट कोहली की BCCI के साथ बैठक में टेस्ट क्रिकेट में उनके संन्यास पर चर्चा हो सकती है। बोर्ड चाहता है कि कोहली अपने फैसले पर पुनर्विचार करें, क्योंकि उनका अनुभव और प्रदर्शन टीम के लिए महत्वपूर्ण है। कोहली ने 123 टेस्ट में 8000 से अधिक रन बनाए हैं और 10,000 रन के करीब हैं।

BCCI जल्द ही भारत के नए टेस्ट कप्तान के नाम का ऐलान करने वाला है। इसके लिए 23 मई को सिलेक्शन मीटिंग रखी गई है, हालांकि मीटिंग कहां होगी ये अभी साफ नहीं है। इसी के साथ एक और बड़ी खबर सामने आ रही है — बोर्ड विराट कोहली से टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर बात कर सकता है।

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट से जुड़ी एक जानी-मानी और प्रभावशाली शख्सियत खुद कोहली से मुलाकात करेगी। कोशिश यही होगी कि कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का जो मन बना चुके हैं, वो फैसला वापस लें। बोर्ड को लगता है कि अगर ये बातचीत हुई, तो शायद कोहली का मन बदल सकता है।

विराट कोहली
आईपीएल 2025: BCCI ने तीन शहरों को किया शॉर्टलिस्ट, मई में टूर्नामेंट फिर से शुरू होने की उम्मीद
BCCI
BCCIImage Source: Social Media

BCCI का ऐसा कदम पहले भी देखने को मिला है। जब रोहित शर्मा से टेस्ट कप्तानी छोड़ने की बात हुई थी, तब भी एक खास व्यक्ति ने उनसे सीधे बात की थी। उसी तरह इस बार भी उम्मीद है कि कोहली से निजी बातचीत से फर्क पड़ेगा।

कोहली ने अब तक 123 टेस्ट मैच खेले हैं और 8000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। वो 10,000 टेस्ट रन के काफी करीब हैं, उन्हें बस 770 रन की जरूरत है। हालांकि उनका हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है, जिससे उनका औसत 50 से गिरकर अब लगभग 46 हो गया है।

विराट कोहली 2
विराट कोहलीImage Source: Social Media

शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि कोहली सिर्फ इंग्लैंड सीरीज़ मिस करना चाहते हैं, लेकिन अब खबरें हैं कि वो टेस्ट फॉर्मेट से पूरी तरह हटने का सोच रहे हैं। अगर ऐसा होता है, तो भारत को उनका अनुभव काफी मिस करना पड़ेगा, खासकर अगर नया कप्तान कोई यंग प्लेयर जैसे शुभमन गिल होता है।

इंग्लैंड में कोहली का रिकॉर्ड ठीक-ठाक रहा है — उन्होंने वहां 17 मैचों में 1096 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं। BCCI चाहती है कि कोहली जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा बने रहें, ताकि टीम को संतुलन और अनुभव मिलता रहे।

logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com