Indian team को लंच में परोसा गया ‘बीफ पास्ता’, लोगों ने लगायी सोशल मीडिया पर क्लास

By Desk Team

Published on:

भारत और इंग्लैंड के बीच में दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के एतिहासिक क्रिकेट मैदान पर खेला जा रहा है जिसमें Indian team बहुत ही मुश्किलों में फंसी हुई नजर आ रही है। भारतीय टीम ने अपने बल्लेबाजी करते हुए महज 107 रन ही बनाए। वहीं तीसरे दिन का खेल खत्म होते-होते इंग्लैंड की टीम ने भारत पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली।

अब तो ऐसा लग रहा है कि मौसम या फिर टीम इंडिया का चमत्कारिक प्रदर्शन ही भारत को इस मैच में जीत दिला सकती है। लेकिन इन सबके बीच में भारतीय टीम को मैच के तीसरे दिन लंच में कुछ ऐसा परोस दिया जिसके बाद एक विवाद खड़ा हो गया है।

इस डिश पर हो गया है बवाल

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकांउट से Indian team को परोसे गए भोजन का मेन्यू शेयर किया। लंच की इस लिस्ट में एक ऐसी डिश थी जिसपर बवाल मच गया है।

इसके बाद तो सोशल मीडिया पर Indian team की जमकर खिंचाई भी हो रही है। बता दें कि खेल केतीसरे दिन भारतीय टीम को जो भोजन परोसा गया था उसमें ब्रेज्ड बीफ पास्ता भी शामिल था। बस क्या था फिर तो ट्विटर के शूरवीर भारतीय टीम की खिंचाई करने में लग गए।

Indian team के खराब प्रदर्शन पर इस तरह लोगों ने निकाला गुस्सा

Indian team के खराब प्रदर्शन से पहले से ही फैंस में गुस्सा था लेकिन इस लंच मेन्यू को देखकर फैंस और भी गुस्सा हो गए। सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग-अलग अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी। आइए एक नजर डालते हैं।

https://twitter.com/merphy_philip/status/1028257189251694592

https://twitter.com/chetan4_U/status/1028253156180877312

टेस्ट मैच के पहले दिन Indian team को जो लंच परोसा गया था उसमें खिलाड़ियों की पसंद को रखकर डिशेस रखी गईं थी। इसमें मशरूम, सूप, चिकन लसाने, स्टफ्ड लैंब, चिकन टिक्का करी, रोस्टे़ स्टोन बास, पनीर टिक्का करी, दही, मिक्स वेज, बासमती राइस, कॉर्न्स, प्रॉन्स विद मैरी रोज सॉस, मैश्ड पोटैटो, बॉइल्ड एग और गार्डन सलाद था।

इसके अलावा मीठे में एपल पाइ कस्टर्ड, चेरी चीज सॉस के साथ डार्क चॉकलेट, फ्रेश फ्रूट सलाद और विभिन्न प्रकार की आइसक्रीम थी। जबकि टेस्ट के दूसरे दिन भी कुछ इसी तरह का भोजन परोसा गया था।

Exit mobile version