बीसीसीआई ने चयनकर्ताओं के लिये 20-20 लाख रूपये नकद पुरस्कार का ऐलान किया 

By Desk Team

Published on:

नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने आस्ट्रेलिया में भारत की पहली टेस्ट श्रृंखला जीत के बाद सीनियर चयन समिति के प्रत्येक सदस्य को 20 लाख रूपये नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2 . 1 से जीती । इसके बाद वनडे श्रृंखला में भी 2 . 1 से जीत दर्ज की । बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा, ” यह तय किया गया है कि पांच सदस्यीय चयन समिति के प्रत्येक सदस्य को 20 लाख रूपये बोनस दिया जायेगा ।”

चयन समिति में अध्यक्ष एमएसके प्रसाद, देवांग गांधी, जतिन परांजपे, गगन खोड़ा और संदीप सिंह हैं । प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने चयन समिति की तारीफ करते हुए कहा ,” आस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के प्रदर्शन से हम गौरवान्वित हैं । हमने क्रिकेटरों और सहयोगी स्टाफ के लिये नकद पुरस्कार का ऐलान किया था और अब चयनकर्ताओं को भी बोनस देने का फैसला किया है ।”

Exit mobile version