आखिरी तीन वनडे मैचों के लिए टीम का हुआ ऐलान, Jasprit Bumrah-भुवी की हुई वापसी

By Desk Team

Published on:

भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वोल आखिरी तीन वनडे मैचों के लिए बीसीसीआई सलेक्शन कमेटी ने गुरुवार भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah और भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हो गई है। जबकि मोहम्मद शमी को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

आखिरी तीन मैचों में इन दोनों तेज गेंदबाजों की हुई टीम में एंट्री

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में भारतीय टीम की गेंदबाजी बहुत ही खराब हुई है। दोनों ही मैचों में मेहमान टीम तीन सौ से उपर का स्कोर बनाने में सफल रही थी। बता दें कि वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में Jasprit Bumrah और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों ही मैचों में भारतीय टीम की गेंदबाजी की खस्ता हालत देखती हुए चयनकर्ताओं ने नियमित गेंदबाज बुमराह और भुवनेश्वर को टीम में शामिल करने का फैसला किया है।

मोहम्मद शमी को किया गया टीम से बाहर

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बाहर कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को अपना एक बयान जारी करते हुए टीम का एलान किया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए 14 सदस्यीय टीम चुनी गई थी, लेकिन बाकी के तीन मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान किया गया है। मोहम्मद शमी को पहले दो मैचों में अंतिम-11 में जगह मिली थी लेकिन बाकी के मैचों के लिए उन्हें बाहर कर दिया गया है। Jasprit Bumrah और भुवनेश्वर को पहले दो वनडे मैचों के लिए आराम दिया गया था। वहीं खलील अहमद को टीम में बनाए रखा गया है।

तीसरा मैच पुणे में 27 अक्टूबर को खेला जाएगा। चौथा और पांचवां वनडे मुंबई में 29 अक्टूबर और 1 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

टीम इस प्रकार है-

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, रिषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, लोकेश राहुल, मनीष पांडे।

Exit mobile version