बीसीबी ने माना उसके खिलाड़ियों ने की बदतमीजी

By Desk Team

Published on:

बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने माना है कि निदहास ट्राफी टी 20 टूर्नामेंट के शुक्रवार को हुये मैच में श्रीलंकाई टीम के खिलाफ बंगलादेशी खिलाड़यों का व्यवहार आपत्तिजनक था। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में हो रही निदहास ट्राफी के शुक्रवार को हुये आखिरी नॉकआउट मैच के दौरान मेजबान श्रीलंका और बंगलादेशी टीम के खिलाड़यों के बीच जमकर बहस हो गयी थी। बंगलादेशी टीम ने यह मैच दो विकेट से जीता और वह फाइनल में पहुंच गयी। लेकिन इस दौरान उसके खिलाड़यिं ने मैदान पर नागिन डांस करने से लेकर विपक्षी टीम के खिलाड़यों के साथ तीखी बहस करने तक सब किया जिसके लिये उसके खिलाड़यों नुरूल हसन और कप्तान शाकिब अल हसन पर जुर्माना भी लगाया गया है।

बीसीबी ने माना कि उसके खिलाड़यों का व्यवहार अनुकूल नहीं था तथा उसने आगे अपने खिलाड़यों को खेल भावना बनाये रखने के लिये हिदायत भी दी है। बीसीबी ने जारी अपने बयान में कहा’ बोर्ड मानता है कि बंगलादेश टीम का कई मायनों में खेल के मैदान पर व्यवहार स्वीकार्य नहीं था। यह मैच दोनों टीमों के लिये काफी अहम था ऐसे में अति उत्साह में यह घटना हुई क्योंकि खिलाडी बहुत दबाव मे थे। बोर्ड लेकिन मानता है कि खिलाड़यों को दबाव की स्थिति में पेशेवर रवैया अपनाना चाहिये जो मैदान पर इस मैच के दौरान नहीं दिखाया गया।’ बोर्ड ने कहा’ बंगलादेश टीम सदस्यों को उनकी जिम्मेदारियों के लिये समझाया गया है तथा खेल भावना को बनाये रखने की हिदायत दी गयी है।’

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहां क्लिक करें ।

Exit mobile version