वनडे बना T-20, ऑस्ट्रेलिया को मिला 21 ओवरों में 164 रनों का लक्ष्य

By Desk Team

Published on:

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 281 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 282 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम के लिए हार्दिक पंड्या ने 83 रन तो महेंद्र सिंह धोनी ने 79 रन बनाए। इस मैच में भारतीय टीम के महेन्द्र सिंह धौनी ने अंर्तराष्ट्रीय मैच का 100वां अर्धशतक जड़ा है।

बारिश के विलंब के बाद आज यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में खेल शुरू हो गया। आस्ट्रेलिया को 21 ओवर में 164 रन का लक्ष्य मिला है। मेहमान टीम को शाम छह बजे अपनी पारी की शुरुआत करनी थी लेकिन बारिश के कारण खेल शुरू नहीं हो पाया।

बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया ।

इस मैच में रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। इस टीम में यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को मौका दिया गया है।

भारत टीम : अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्रसिंह धोनी (कप्तान), हार्दिक पांड्‍या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया टीम : डेविड वॉर्नर, हिल्टन कार्टराइट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोनिस, मैथ्यू वेड, जेम्स फॉकनर, नाथन कोल्टर नाइल, पैट कमिंस, एडम जाम्पा।

Exit mobile version