आस्ट्रेलिया ने किया जमकर अभ्यास

By Desk Team

Published on:

सिडनी : आस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन सहित सात खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ तीन जनवरी से शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच की तैयारियों के तहत नववर्ष के पहले दिन मंगलवार को यहां एससीजी की नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। वहीं भारतीय टीम ने अभ्यास में कोई रुचि नहीं दिखाई।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार कि चौदह सदस्यीय टीम के सात सदस्यों टिम पेन, नाथन लियोन, उस्मान ख्वाजा, आरोन फिंच, मार्कस हैरिस, पीटर हैंड्सकांब और मार्नस लाबुशेन ने 2019 के पहले दिन सुबह सिडनी की खिली हुई धूप में अभ्यास किया।

वैकल्पिक सत्र के दौरान लेग स्पिनर लाबुशेन ने क्वीन्सलैंड के अपने साथी ख्वाजा के लिये गेंदबाजी की। लाबुशेन को इस मैच के लिये टीम में शामिल किया गया है। तीन टेस्ट मैचों में केवल एक अर्धशतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज फिंच ने नेट्स पर बल्लेबाजी नहीं की। रिपोर्टों के अनुसार उन्हें अंतिम एकादश से बाहर किया जा सकता है।

अन्य बल्लेबाजों ने न्यू साउथ वेल्स के गेंदबाजों ट्रेंट कोपलैंड और मिकी एडवर्ड्स का सामना किया। सीए की वेबसाइट के अनुसार अब भी संभावना है कि टीम में कोई बदलाव नहीं किया जाए तथा फिंच को निचले क्रम में उतारा जाए जहां प्रथम श्रेणी स्तर पर वह बल्लेबाजी के लिये उतरते हैं तथा बाकी बल्लेबाज एक स्थान ऊपर बल्लेबाजी के लिये उतरें।

Exit mobile version