भारत के साथ सीरीज़ को Ashes से पहले की तैयारी मानते हैं Mitchell Marsh

By Anjali Maikhuri

Published on:

Aus vs Ind 2025

Aus vs Ind 2025: Australia के T20 Captain Mitchell Marsh का मानना है कि भारत जैसी टॉप टीम से भिड़ना, साल के सबसे बड़े टेस्ट मुकाबले Ashes से पहले एक बेहतरीन मौका है।

इस महीने भारत की टीम Australia दौरे पर रहेगी, जहां तीन वनडे और पांच T20 मुकाबले खेले जाएंगे। ये सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है। मार्श इस दौरान टीम की कमान संभालेंगे क्योंकि नियमित वनडे कप्तान पैट कमिंस अब भी अपनी पीठ की चोट से उबर रहे हैं।

Aus vs Ind 2025: Mitchell Marsh ने दिया बड़ा बयान

Mitchell Marsh (Image Source: Social Media)

Mitchell Marsh ने एक Interview में कहा,”We’ll have all the guys building towards the Ashes but everyone loves playing against India,”

उनका मानना है कि Ashes से पहले भारत जैसी मजबूत टीम से खेलना खिलाड़ियों के लिए मानसिक और खेल दोनों तरह से तैयारी करने का सही मौका है।

Aus vs Ind 2025: Virat Kohli और Rohit Sharma की वापसी से सीरीज और रोमांचक

Aus vs Ind 2025 (Image Source: Social Media)

इस सीरीज में एक और बड़ी बात है कि भारत के दो स्टार खिलाड़ी Virat Kohli और Rohit Sharma लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं। दोनों ने आखिरी बार भारत के लिए फरवरी में मैच खेला था।

वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा 25 अक्टूबर को सिडनी में होगा।

इन मुकाबलों में सिर्फ दो देशों की टक्कर नहीं है, बल्कि कई खिलाड़ी अपने आप को साबित करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले हमेशा से खास रहे हैं ना सिर्फ खेल के लिहाज से, बल्कि फैंस के लिए भी यह किसी त्योहार से कम नहीं होता।

Ashes टीम में जगह पाने की दौड़ में Mitchell Marsh

Aus vs Ind 2025 (Image Source: Social media )

जहां एक तरफ खिलाड़ी T20 और वनडे में जुटे रहेंगे, वहीं ऑस्ट्रेलिया की नजर नवंबर में शुरू होने वाली Ashes सीरीज पर भी होगी।

इस बार पहला टेस्ट मैच 21 नवंबर से Perth में होना है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान Pat Cummins की फिटनेस को लेकर अब भी संदेह बना हुआ है। ऐसे में अगर वो पहले टेस्ट से बाहर रहते हैं, तो मिशेल मार्श जैसे खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।

Mitchell Marsh हाल के महीनों में शानदार फॉर्म में रहे हैं, खासकर सीमित ओवरों के फॉर्मेट में। अगर वो भारत के खिलाफ इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें टेस्ट टीम में भी जगह मिल सकती है। उन्होंने कहा, “भारत के खिलाफ खेलना हर बार बड़ा मौका होता है। और अगर आप यहां खुद को साबित कर पाएं, तो आगे के लिए रास्ते खुल जाते हैं।”

Also Read: Alyssa Healy और Ellyse Perry के तूफान के आगे डूबा भारत

Exit mobile version