बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल में Indian team को पाकिस्तानी फैंस करेंगे सपोर्ट

By Desk Team

Published on:

एशिया कप 2018 15 सितंबर से शुरू हुआ था और अब अपने चरम पर आ गया है। बता दें कि आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में Indian team और बांग्लादेश के बीच में फाइनल मैच खेला जाना है और इसके साथ ही इस टूर्नामेंट का भी समापन हो जाएगा।

फैंस को उम्मीद थी फाइनल में Indian team और पाक भिड़ेंगे

एशिया कप के शुरू होने से पहले ही भारतीय फैंस को यह पूरी उम्मीद थी कि फाइनल में Indian team और पाकिस्तान एक दूसरे से भिड़ेंगे। वैसे ही पाकिस्तान क्रिकेट फैंस भी यही उम्मीद करके बैठे थे।

लेकिन 26 सितंबर को पाकिस्तान सुपर फोर के मैच में बांग्लादेश के हाथों से हार गया और वह इस टूर्नामेंट से ही बाहर हो गया। और फैंस का सपना भारत और पाकिस्तान को फाइनल में देखने का सपना ही रह गया।

पाकिस्तानी फैंस करेंगे Indian team को सपोर्ट

अब बता दें कि क्रिकेट टीम यूएई में उन पाकिस्तान क्रिकेट फैंस से मिले हैं जो Indian team और बांग्लादेश का फाइनल देखेंगे ही नहीं बल्कि वह भारत को इस मैच में सपोर्ट भी करेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूएर्ई में पाकिस्तानी फैंस ने कहा कि वह फाइनल में भारतीय टीम को सपोर्ट करेंगे। पाकिस्तानी फैंस शफाकत, तैयमूर और सलमान ये तीनों ही दुबई में रोरिंग लायन्स नाम की टीम के लिए लीग क्रिकेट खेलते हैं।

 Indian team से है एक खास रिश्ता

वैसे इन तीनों पाकिस्तानी फैंस का Indian team से इस वजह से भी लगाव है क्योंकि यह जिस रोरिंग लायन्स टीम में खेलते हैं उस टीम में तीन पाकिस्तानी और 8 भारतीय खिलाड़ी भी हैं जो टीम में खेलते हैं।

यह तीनों पाकिस्तानी फैंस पूरे साल अपने उन सभी हिन्दुस्तानी दोस्तों के साथ क्रिकेट का अच्छे से लुत्फ उठाते हैं। एशिया कप के अब जब फाइनल में नहीं पहुंचा पाकिस्तान तो यह भारत को सपोर्ट करेंगे और इसका इन्होंने फैसला किया है। एशिया कप का फाइनल मैच आज शाम 5 बजे भारत और बांग्लादेश के बीच में खेला जाता है।

Exit mobile version