Ashish Nehra को इस टीम ने बनाया अपना कोच, करेंगे खिलाड़ियों का मार्गदर्शन

By Desk Team

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज Ashish Nehra को आईपीएल की रॉयल चैलेंचर्स बेंगलोर की टीम के नए कोच चुने गए हैं। टीम के मालिकों ने आशीष नेहरा को कोच बनाने केलिए ऐलान किया है।

यह खिलाड़ी बना आईपीएल की इस टीम का कोच

बता दें कि साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी कर्स्टन के साथ Ashish Nehra टीम में कोच का नेतृत्व करेंगे। आईपीएल की आरसीबी टीम ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की सबको जानकारी दी है।

बता दें कि इस टीम के मुख्य कोच डेनियल विटोरी को कुछ दिन पहले ही टीम के फ्रेंचाइजी ने पद से हटा दिया था। खबरों के अनुसार आईपीएल में आरसीबी का निराशाजनक प्रदर्शन देखते हुए टीम ने यह फैसल लिया था।

आरसीबी के चेयरमैन ने Ashish Nehra के लिए कही यह बात

आरसीबी के चेयरमैन संजीव चुड़ीवाल ने Ashish Nehra को लकर कहा कि वह इस बात से बेहद खुश हैं। उनके कोच बनने से उन्हें बहुत खुशी है। बता दें कि अब आरसीबी को आशीष नेहरा, गैरी कर्स्टन और विराट कोहली यह सब मिलकर टीम की दशा को ठीक करेंगे। बता दें कि आशीष नेहरा ने भी आरसीबी का कोच बनने में खुशी जाहिर की है और आने वाले सीजन में टीम के प्रदर्शन को सुधारने की भी बात कही है।

Ashish Nehra ने कोच बनने पर बोली यह बात

Ashish Nehra ने अपने नए रोल को लेकर कहा, “बेंगलोर की टीम के पास पहले से अच्छे खिलाड़ी हैं जबकि विराट कोहली की कप्तानी में टीम की मजबूत बल्लेबाजी पहले जैसी ही है। ऐसे में आने वाले सीजनों में हम और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।”

भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाजों में से आशीष नेहरा एक हैं। हालांकि नेहरा का 18 साल लंबा कैरियर रहा है जोकि चोटों से घिरा हुआ था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल आशीष नेहरा को आरसीबी ने गेंदबाजी कोच के रूप में शामिल किया था।

इस साल के आईपीएल सीजन में आरसीबी14 में से सिर्फ 6 ही मैच जीत सकी थी। ब्रेडम मैकुलम, एबी डीविलियर्स और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी के टीम में होने के बावजूद टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर पाई थी। आरसीबी ने इस साल अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए कई नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया था।

Exit mobile version