एशेज सीरीज: चोटिल बॉल की जगह इंग्लैंड टीम में शामिल होगा ये खिलाड़ी

By Desk Team

Published on:

इंग्लैंड ने जैक बॉल के टखने की मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण ऑस्ट्रेलिया के एशेज दोरे के लिए एक अन्य तेज गेंदबाज को बुलाया है। इससे बॉल के पहले टेस्ट में खेलने पर संशय बना हुआ है जो दो हफ्ते से कम समय में शुरू होगा। ससेक्स के तेज गेंदबाज जार्ज गार्टन ऑस्ट्रेलिया में टीम से जुड़गे क्योंकि एडिलेड में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में गेंदबाजी करने के बाद स्कैन में बॉल की मांसपेशियों में खिंचाव दिखायी दिया है।

इंग्लैंड ने कहा कि मेडिकल स्टाफ अगले सात दिन में बॉल की चोट का आकलन करेगा और देखेगा कि वह एडिलेड मैच में खेल पायेंगे या नहीं। बॉल का इंग्लैंड के अगले अभ्यास मैच में खेलना भी संदिग्ध है जिससे 23 नवंबर से ब्रिसबेन में शुरू हो रहे शुरूआती टेस्ट में उनकी उपलब्धता पर भी संदेह बना हुआ है।

Exit mobile version