अनुष्का को एयरपोर्ट पर पति विराट कोहली की तरह टी-शर्ट पहने देखा गया

By Desk Team

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी नर्ई फोटो में बेस्ट कपल केमिस्ट्री की झलक दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली के साथ सोशल मीडिया पर किस, हग और एक-साथ समय बीताते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं और अब अनुष्का अपनी शूटिंग के लिए रवाना हो चुकी हैं।

एयरपोर्ट पर जब अनुष्का पहुंची तो उनकी इस तस्वीर में जानते हैं क्या देखा? अनुष्का इस लुक में किसी फैशन आइकॉन से कम नहीं लग रहीं थीं। अनुष्का को सफेद रंग की टी-शर्ट और रिप्ड जीन्स में देखा गया। अनुष्का को जिस तरह की टी शर्ट में स्पॉट किया था वैसी ही टी शर्ट विराट कोहली भी पहने हुए नजर आ चुके हैं।

अब अनुष्का ने ये केजुअल टी-शर्ट विराट की पहनी है या उनकी अपनी है इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन दोनों का एक जैसा ड्रेस स्टाइल आकर्ष‍ित कर रहा है।

स्टेट ऑफ मांइड प्रिंट की इस टी-शर्ट में विराट ने कुछ दिनों पहले ट्वि‍टर पर अपनी तस्वीर पोस्ट की थी।इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने इस टी-शर्ट को लेकर खूबसूरत कैप्शन भी लिखा था।

विराट ने ट्वीट किया था- ये टी-शर्ट अपने आप में ही सब कुछ कह रही है। यही सब मायने रखता है, हमारी सोच ये बताती है कि हम क्या हैं और हम कहां जा रहे हैं।’

पहले इस कपल ने करीब 4 साल तक अपने अफेयर को लेकर सस्पेंस बनाकर रखा।  और अब शादी के बाद ये कपल अपने रोमांस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ब‍िलकुल नहीं हिचकिचाते।

ब्रेक पर चल रहे विराट के साथ कुछ वक्त बिताने के लिए अनुष्का शर्मा ने फिल्म सुई-धागा शूटिंग से एक शॉर्ट ब्रेक लिया था। विराट ने अनुष्का को मिस करते हुए एक्ट्रेस संग ये तस्वीर शेयर की थी जो कि खूब वायरल हुई।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Exit mobile version