शुभमन गिल को रोहित के गैरमौजूदगी में ओपन नहीं करना चाहिए, बोले अनिल कुंबले

By Ravi Mishra

Published on:

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए काउंटडाउन शुरु हो चुका है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर बात करते हुए अपने विचार रखे। अनिल कुंबले ने कहा की रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में शुभमन गिल को ओपनिंग नहीं करना चाहिए। दरअसल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में रोहित शर्मा के खेलने पर संशय है। ऐसे में कहा जा रहा है कि शुभमन गिल को रोहित की जगह ओपन करा सकते है। लेकिन अनिल कुंबले इसके पक्ष में नहीं दिखे। अनिल कुंबले ने शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा की गिल जैसा बल्लेबाज भारत को बड़ी मुश्किल से मिला है।

अनिल कुंबले ने शुभमन गिल के बारे में बात करते हुए कहा

पिछले 25 वर्षों से केवल दो ही खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जो लगातार खेल रहे हैं (भारत के लिए नंबर 3 पर) और यह एक कठिन नंबर है। सिर्फ दो बल्लेबाजों, राहुल और चेतेश्वर ने उस समय के दौरान बहुत योगदान दिया और आप जानते हैं कि आपको इसे बैलेंस करना होगा।

अनिल कुंबले ने शुभमन गिल की तुलना चेतेश्वर पुजारा और राहुल द्रविड़ से की। कुंबले ने आगे कहा की नए गेंद से खेलना एक कला होता है। और शुभमन नए गेंद को बेहतर ढंग से खेलना सीख गए है। ओपनिंग करने के लिए के एल राहुल एक विकल्प है। टीम के एल राहुल को ओपन करा, शुभमन को 3 नंबर पर खिलाना जारी रख सकती है। अब देखना होगा की रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम का लाइन अप कैसा होता है।

Exit mobile version