एंजेलो मैथ्यूज का टेस्ट क्रिकेट से अलविदा – एक यादगार सफर का अंत

श्रीलंका के महान खिलाड़ी मैथ्यूज ने टेस्ट करियर को किया समाप्त
एंजेलो मैथ्यूज
एंजेलो मैथ्यूजImage Source: Social Media
Published on
Summary

श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की है। बांग्लादेश के खिलाफ गॉल में होने वाला उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा। मैथ्यूज ने सोशल मीडिया पर अपने प्यार और कृतज्ञता के साथ इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने वनडे और टी20 में खेलना जारी रखने की इच्छा जताई है।

श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने ऐलान किया है कि वो अगला टेस्ट मैच खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगे। बांग्लादेश के खिलाफ 17 से 21 जून तक गॉल में होने वाला मुकाबला उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा। हालांकि, मैथ्यूज ने ये भी साफ किया है कि वो वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेलने के लिए अभी भी उपलब्ध रहेंगे।

मैथ्यूज ने सोशल मीडिया पर अपने रिटायरमेंट की जानकारी देते हुए लिखा, “दिल से शुक्रगुजार हूं इस सफर के लिए। अब समय आ गया है कि मैं टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहूं। ये वो फॉर्मेट है जिसे मैं सबसे ज़्यादा प्यार करता हूं। अब किसी युवा खिलाड़ी को ये जिम्मेदारी सौंपने का सही वक्त है।”

एंजेलो मैथ्यूज
RCB को बड़ा झटका: फॉर्म में चल रहे स्टार खिलाड़ी प्लेऑफ से हो सकते हैं बाहर!
एंजेलो मैथ्यूज 2
एंजेलो मैथ्यूजImage Source: Social Media

2009 में डेब्यू करने वाले एंजेलो मैथ्यूज ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 118 मैच खेले हैं और 8167 रन बनाए हैं। श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में वो सिर्फ कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने से पीछे हैं। उनका औसत 44.62 रहा है, जिसमें 16 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने एक बार नाबाद 200 रन भी बनाए हैं। गेंदबाज़ी में उन्होंने 34 विकेट भी लिए हैं।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी मैथ्यूज को उनके शानदार करियर के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें “टेस्ट क्रिकेट का सच्चा सेवक” बताया। बोर्ड ने कहा, “17 साल की मेहनत, लीडरशिप और समर्पण के लिए हम मैथ्यूज का दिल से धन्यवाद करते हैं। उम्मीद है कि वो वनडे और टी20 में अपना अनुभव टीम के साथ साझा करते रहेंगे।”

एंजेलो मैथ्यूज 3
एंजेलो मैथ्यूजImage Source: Social Media

मैथ्यूज ने अपने रिटायरमेंट नोट में लिखा, “नेशनल जर्सी पहनने का गर्व और जिम्मेदारी का अहसास ही कुछ अलग होता है। क्रिकेट ने मुझे सब कुछ दिया, और मैंने भी इसे अपना सब कुछ दिया।”

इस तरह श्रीलंका के टेस्ट क्रिकेट में एक सुनहरा अध्याय खत्म हो रहा है, लेकिन सफर यहीं नहीं रुकता – सफेद गेंद से मैथ्यूज का खेल जारी रहेगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com