इस खिलाड़ी ने 3 साल के बाद करी थी वापसी, अब फिर से हो सकता हैं लम्बे समय के लिए बाहर

By Desk Team

Published on:

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच में वनडे सीरीज खेली जा रही है। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच में तीसरा और निर्णायक वनडे मैच होना है लेकिन उससे पहले वेस्टइंडीज को एक बड़ा झटका लग चुका है।

वेस्टइंडीज टीम का यह दिग्गज खिलाड़ी हो गया है चोटिल

वेस्टइंडीज टीम का खतरनाक ऑलराउंडर Andre Russell तीसरे वनडे से पहले चोटिल हो गए हैं। तीसरे और निर्णायक मैच में रसेल नहीं खेलेंगे। इस बात के बारे में आईसीसी ने खुद बताया है। आंद्र रसेल वेस्टइंडीज टीम के सबसे खतरनाक ऑलराउंडर्स में से एक हैं।

Andre Russell ने टीम में की थी दो साल बाद वापसी

Andre Russell ने टीम में दो साल बाद वापसी की थी। रसेल हैमस्ट्रिंग के इंजरी के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश के विरुद्ध आखिरी और निर्णायक मैच में रसेल नहीं खेलेंगे।  ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि आंद्रे रसेल ठीक हो जाएंगे।

रसेल से हटा बैन, आईपीएल में खेलने का रास्ता साफ

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में भी नहीं खेल पाए थे Andre Russell

वेस्टइंडीज टीम के फिजियो का मानना था कि वह तीसरे और आखिरी मैच से पहले ठीक हो जाएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। Andre Russell बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में भी नहीं खेले थे। रसेल की जगह टीम में शेलडन कॉटरेल को खिलाया गया था।

आईसीसी ने Andre Russell की चोटिल होने की जानकारी दी

आईसीसी ने Andre Russell के टीम से बाहर होने की खुद जानकारी दी थी। आईसीसी ने ट्वीट में लिखा था कि, “विंडीज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को निर्णायक मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। हालांकि तीन T-20 मैचों की सीरीज से पहले उनके ठीक होने का अनुमान लगाया जा सकता है।”

दोनों ही टीमें सीरीज अपने नाम करना चाहती हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को हरा दिया था और दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को हरा कर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी। ऐसे में अब दोनों टीमों की नजरें तीसरे और आखिरी मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी।

Exit mobile version