अरबपति घरों के दामाद है भारतीय टीम के ये सभी मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी

By Desk Team

Published on:

आम लोगों के विचार में माना जाता है की क्रिकेट खिलाड़ियों की कमाई खूब होती है जो की सही बात भी है। इस खेल में भारत में बहुत पैसा है जिसका उदाहरण है आईपीएल। खैर ये सब छोडिये आज हम आपको बताने जा रहे है इन खिलाड़ियों की शादीशुदा जिंदगी से जुडी ऐसी बातें की जिससे साबित होगा की इन खिलाड़ियों को सिर्फ खेल से ही पैसा नहीं मिला है बल्कि ये करोडपति और अरबपति घरों के दामाद भी बने है। आईये नजर डालते है खिलाड़ियों की पत्नियों के ऊपर जो जो बेहद अमीर घरों की बेटियां है।

1. सचिन तेंदुलकर – अंजलि मेहता : क्रिकेट के भगवान् कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन ने साल1995 में मुंबई की रहने वाली डॉक्टर अंजलि मेहता से शादी की थी जिनके पिता मुंबई के बेहतरीन बिजनेसमैन हुआ करते थे।

2. गौतम गंभीर – नताशा जैन : स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर साल 2011 में नताशा जैन से शादी की। नताशा के पिता का दिल्ली में टेक्सटाइल का बिजनेस है और उनका नाम दिल्ली के मशहूर बिजनेसमैन में गिना जाता है।

3. रोहित शर्मा – रितिका सजदेह : क्रिकेटर रोहित शर्मा ने साल 2015 में मुंबई की रहने वाली रितिका से शादी की है और आपको बता दें रितिका की फैमिली करोडपति परिवार से है।

4. रविंद्र जडेजा – रीवाबा सोलंकी : ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक गुजराती लड़की रीवाबा से शादी है, जो मैकेनिकल इंजिनियर तो है ही साथ ही उनका परिवार लम्बे समय से राजनीति से जुदा है और नामी रईस भी माना जाता है।

5. चेतेश्वर पुजारा – पूजा पाबरी : टेस्ट क्रिकेट के शानदार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने साल 2013 में एक गुजराती लड़की पूजा से शादी की जिनके पिता का बहुत बड़ा टेक्सटाइल बिसनेस है।

6. इरफान पठान– सफा बेग : ऑलराउंडर क्रिकेटर इरफान पठान ने साल 2016 में सऊदी अरब की मॉडल सफा बेग से शादी की जिनके पिता मिर्जा फारुख बेग हैं जो सऊदी अरब के जेद्दा शहर के बहुत बड़े व्यापारी हैं।

7. सौरव गांगुली – डोना रॉय : साल 1997 पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने डोना रॉय से शादी की थी और डोना के पिता संजीव रॉय वेस्ट बंगाल के बड़े बिजनेसमैन में से एक हैं।

8. हरभजन सिंह – गीता बसरा : हरभजन सिंह ने साल 2015 में बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा से शादी की थी। गीता के पिता का इंग्लैंड में बहुत बड़ा बिजनेस है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Exit mobile version