वॉर्नर की जगह लेंगे एलेक्स हेल्स

By Desk Team

Published on:

नई दिल्ली : इंग्लैंड के खिलाड़ी एलेक्स हेल्स को आईपीएल के 11वें संस्करण के लिये सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में डेविड वार्नर की जगह बतौर वैकल्पिक खिलाड़ी शामिल किया गया है। बॉल टेम्परिंग में दोषी पाए आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर वार्नर को ट्वंटी 20 लीग के सात अप्रैल से शुरू होने जा रहे 11वें संस्करण से निलंबित कर दिया था। वार्नर टीम के कप्तान भी थे जिनके बाहर होने के बाद न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को टीम का कप्तान चुना गया है।

टीम ने ओपनिंग बल्लेबाज हेल्स को उनके आधार मूल्य एक करोड़ रूपये में खरीदा है। वह पंजीकृत उपलब्ध खिलाड़ी पूल (आरएपी)पी) की सूची का हिस्सा थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) तथा आईपीएल प्रशासन ने हैदराबाद फ्रेंचाइजी को वार्नर की जगह वैकल्पिक खिलाड़ी चुनने की अनुमति दी थी। इंग्लिश खिलाड़ी हेल्स बेहतरीन फार्म में हैं और इंग्लैंड के लिये अभी तक ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Exit mobile version