Afghanistan की धमाकेदार शुरुआत, Ravichandran Ashwin ने टूर्नामेंट के स्टैंडर्ड पर उठाए सवाल

By Juhi Singh

Published on:

एशिया कप 2025 का आगाज ग्रुप-बी के मुकाबले से हुआ, जहां अफगानिस्तान ने हांगकांग को पहले ही मैच में 94 रनों से हराकर जोरदार शुरुआत की। दूसरी ओर, भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को दुबई में यूएई के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला पूल-ए का हिस्सा होगा और सभी की निगाहें टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर टिकी हुई हैं। भारत के सीनियर ऑफ स्पिनर और पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने टूर्नामेंट की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा कि एशिया कप को और रोमांचक बनाने के लिए इसमें साउथ अफ्रीका जैसी टीम को शामिल कर एफ्रो-एशिया कप जैसा बनाया जा सकता है।

अश्विन ने कहा, अभी जो टूर्नामेंट हो रहा है, उसमें भारत अपनी ए टीम भी भेज देता तो मुकाबले और रोमांचक हो सकते थे। बांग्लादेश की टीम की चर्चा तक नहीं हो रही, क्योंकि उनके पास दिखाने के लिए कुछ है ही नहीं। ये टीमें भारत का सामना कैसे करेंगी? आमतौर पर टी20 मैच रोमांचक होते हैं, लेकिन इस एशिया कप में भारत शायद इसे एकतरफा बना देगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह टूर्नामेंट 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से कोई बड़ा पैमाना नहीं है। अश्विन के अनुसार, “अगर भारत 170 से ज्यादा रन बना देता है, तो किसी भी टीम के लिए उसका पीछा करना आसान नहीं होगा।

इस बार भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं। टीम की ओपनिंग जोड़ी लगभग तय मानी जा रही है, जहां शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे। हालांकि, संजू सैमसन को प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी या नहीं, इस पर अभी भी चर्चा जारी है। वहीं, लंबे समय बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह पर भी सभी की नजरें होंगी। इंग्लैंड सीरीज के बाद से बाहर रहे बुमराह एशिया कप में अपने पुराने अंदाज़ में नजर आते हैं या नहीं, यह देखने वाली बात होगी।

Exit mobile version