इस अभिनेत्री ने कभी किया था धोनी की गर्लफ्रेंड बनने से इंकार, आज भी है इन्‍हें इसका पछतावा

By Desk Team

Published on:

बॉलीवुड जगत में एक से एक खूबसूरत अभिनेत्रियां है जिनकी डिमांड और फीस काफी ज्यादा रहती है। कुछ ऐसी ही बात है दक्षिण भारत की Actress रकुल की जिन्होंने बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों में काम किया है।  फिल्म यारियां तो आप सभी को याद होगी जिसमें अभिनेत्री ने अपनी दिलकश आदाओं से हर किसी को अपना दिवाना बनाया था।

तो चालिए आज हम आपको अभिनेत्री रकुल से जुड़ी कुछ बेहद खास बातें बताने जा रहे हैं जिसमें सबसे पहले हम आपको बताएंगे की रकुल को कौन सी फिल्में ज्यादा पसंद है और उन्हें आजतक भी किस बात का सबसे ज्यादा अफसोस रहा है।

रकुल प्रीत सिंह की अभिनय करियर की शुरुआत

रकुल प्रीत सिंह ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2009 में कन्नड फिल्म “गिल्ली” से की थी, सेल्वाराघवन की फिल्म 7जी रैनबो कॉलोनी की कहानी पर आधारित है। इन्होंने 2011 में अपनी पढ़ाई पूरी कर ली और इन्हें इसके बाद तेलुगू फिल्म केरतम में सिद्धार्थ राजकुमार के साथ काम करने का मौका मिला।

लेकिन फिल्म में बहुत कम जगह मिली थी। यह फिल्म तमिल में किसी अन्य निर्देशक और समान कलाकारों के साथ बनाया गया था लेकिन अभी तक यह फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई है।

धोनी के साथ फिल्म करने से किया इंकार

बता दें कि Actress रकुल को निर्देश नीरज पांडे की सारी हिंदी फिल्में पसंद आती है लेकिन रकुल खुद बताती हैं कि एक बात का उन्हें जिंदगी भर अफसोस है कि धोनी की गर्लफ्रेंड ना बन पाने का जी हाँ, असल मे फिल्म M S Dhoni : The Untold Story में रकुल ही धोनी की एक्स गर्लफ्रेंड का रोल करने वाली थी मगर उनके अनुसार हालत कुछ ऐसे हो गए थे की उन्हे मना करना पड़ा और इसके बाद यह रोल दिशा पटानी को मिल गया था और इस बात का उन्हे हमेशा अफसोस रहता है।

कहा जाता है कि जब Actress रकुल को इस फिल्म की स्क्रिप्ट बताई गई थी तब उन्हें यह काफी ज्यादा पंसद आई थी और तभी उन्होंने इस फिल्म के लिए हां कर दी थी। लेकिन कुछ वक्त बाद उन्होंने फिल्म करने से इंकार कर दिया और एक खास मौके को गंवा दिया।

बॉलीवुड में रकूल प्रीत सिंह भले ही ज्यादा मशहूर हो सकी लेकिन रकूल प्रीत का नाम साउथ इंडियन फिल्मों में एक बहुत बड़ा नाम है। साउथ इंडियन की कई हिट फिल्मों में रकूल प्रीत ने रोल निभाया है।

वहीँ Actress रकूल प्रीत सिंह के पास धोनी की रिल गर्लफ्रेंड बनने का मौका तो मिला था लेकिन वो अपने बिजी शेड्यूल के कारण नीजर पांडे की फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में रोल नहीं निभा सकी।

Exit mobile version