पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक की मौत का सच कर देगा हैरान, देखिये विडियो

By Desk Team

Published on:

पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। ये खबर सोशल मीडिया में सुर्खियां बन गईं। तमाम क्रिकेट प्रेमियों को इस खबर से झटका लगा। हालांकि, ऐसा कुछ है नहीं और अब्दुल रज्जाक अभी भी सकुशल जिंदा है।

अब्दुल रज्जाक की मौत की अफवाह क्यों उड़ी उसकी वजह भी जानना आपके लिए जरूरी है, फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हुई थी, जिसमें कहा गया था कि अब्दुल रज्जाक की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इसके बाद खुद अब्दुल रज्जाक को सफाई देने पड़ी और खुद को सही सलामत और जिंदा बताया।

अब्दुल रज्जाक ने अपना विडियो किया पोस्ट

इसके पीछे एक कारण है जो पहले से ही पाकिस्तान के अलावा भारतीय मीडिया में सुर्खियों में रहा है। दरअसल, हाल ही में रज्जाक पाकिस्तानी टीवी चैनल के स्पोर्ट्स शो में शामिल हुए थे।

इस शो में रज्जाक ने उस समय सभी को हैरान कर दिया जब उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ी अहमद शहजाद की तुलना दुनिया के महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर और वीरेंद्र सहवाग से कर दी।

फिलहाल, रज्जाक ने खुद यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा है कि वह सुरक्षित हैं। इस वीडियो में उन्होंने कहा, “फेसबुक पर किसी ने गलत न्यूज दी है।

जिसमें बताया गया कि रज्जाक का एक्सीडेंट हो गया है और उनकी मौत हो गई है. ये बहुत अफसोस की बात है. लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए। सोशल मीडिया में ऐसी खबरें नहीं देनी चाहिए. खुदा का शुक्र है, मैं बिल्कुल ठीक हूं और हिफाजत से हूं।”

रज्जाक ने कहा है ऐसे झूठे दावों  पर विश्वास का करें  और लोगों  को ऐसी ख़बरें वायरल नहीं करनी चाहिए ऐसे होना बड़े दुःख की बात है और ना जाने लोगों फैन्स के दिल पर क्या गुजरती है।

जब रज्जाक ने बताया सचिन-सहवाग से बेहतर पाकिस्तानी प्लेयर को तो एकंर का था ये रिएक्शन
Exit mobile version