इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हारे तो Indian team के इन दिग्गज खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज

By Desk Team

Published on:

इंग्लैंड और भारत के बीच में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही हैं जिसमें भारतीय टीम ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से पीछे चल रही है। इस सीरीज का तीसरा मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है।

अगर भारतीय टीम यह मैच हार जाती है तो उसके हाथ से यह सीरीज भी चली जाएगी। जिसके बाद टीम के कई स्टार खिलाडिय़ों पर गाज गिर सकती है। आज हम आपको उन 5 खिलाडिय़ों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके ऊपर इस सीरीज के बाद मुश्किलें ओर भी बढ़ सकती हैं।

1. शिखर धवन

एजबेस्टन टेस्ट में 31 रनों की हार के बाद सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन को बलि का बकरा बनाकर टीम से बाहर किया गया था। दरअसल उपमहाद्वीप के बाहर धवन का रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में बेहद ख़राब है। जिसके कारण वह अकसर टीम से अंदर बाहर रहते हैं।

2.  हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर खेल रहे हैं, हालाँकि अब तक उन्होंने टेस्ट सीरीज में गेंद और बल्ले दोनों से बेहद ख़राब प्रदर्शन किया हैं। टीम मैनेजमेंट पंड्या को बाहर करके क्रुनाल पंड्या और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को मौका दे सकती हैं।

3.  दिनेश कार्तिक

विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक को चोटिल रिद्धिमान साहा के स्थान पर टीम में चुना गया था, हालाँकि उन्होंने अभी तक बल्ले और कीपिंग से ख़राब प्रदर्शन किया है, जिसके बाद अब उनका टेस्ट करियर लगभग खत्म माना जा रहा हैं. तीसरे टेस्ट में ऋषभ पंत को मौके दिए जाने की चर्चाएं काफी तेज हैं।

4.  मुरली विजय

मुरली विजय टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं। हालाँकि इंग्लैंड के विरुद्ध खेली जा रही सीरीज में अभी तक उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से सभी को निराश किया हैं। विजय लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे। जिसके बाद बाद उनकी जमकर आलोचना की गयी थी।

5.  अजिंक्य रहाणे

टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे विदेशो में टीम के सबसे सफल बल्लेबाज हुआ करते थे, हालाँकि पिछली कुछ सीरीज से उनका प्रदर्शन बेहद ख़राब चल रहा हैं, जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर करने की मांग काफी तेज हो गयी हैं। रहाणे ने शुरूआती दो मैचो में सिर्फ 48 रन बनायें हैं।

Exit mobile version