2011 धोनी की तरह रोहित शर्मा जीता पाएंगे अपनी ही सरजमी पर वर्ल्ड कप?

By Desk Team

Published on:

भारत को 2011 का वर्ल्ड कप तो कभी भूल ही नहीं सकता क्यों की महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 28 सालो बाद जीता था | और सबसे बड़ी बात थी वर्ल्ड कप भारत में हुआ था | और इस बार फिर वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा, तो चलिए क्या समानता है टीम 2011 और टीम 2023 में

2011 के कप्तान थे महेंद्र सिंह धोनी 2023 के है रोहित शर्मा ओपनिंग की बात की जाओ तो 2011 में सचिन और सहवाग ने किआ था लेकिन 2023 में ओपनिंग करेंगे रोहित शर्मा और शुभमन गिल फर्स्ट डाउन गंभीर ने किआ था और अब की बार विराट कोहली को यह जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी लेकिन लोगो का कहना है की 2011 टीम 2023 से ज्यादा मजबूत है इसमें बड़े बड़े दिग्गजों के नाम और बेतरीन प्लेयर थे जिसमे युवराज सिंह जिन्होंने वर्ल्ड कप निभाने में अहम भूमिका निभाई थी और प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट भी थे लेकिन उनका रेप्लसेमेट 2023 वर्ल्ड कप में अभी तक नहीं मिला।

अगर बात की जाए रविंद्र जडेजा की तो वो लाजवाब आलराउंडर है, लेकिन उनका बल्ला अभी तक ऐसे सांत है जैसे की वो टेलर हो और फिनिशिंग टच की बात की जाए तो भैया 2023 में अभी तक क्लियर ही नहीं हुआ की आखिर फिनिशर है कौन ? लेकिन 2011 वर्ल्ड कप में थे महेंद्र सिंह धोनी जिनकी जगह 2023 में कौन लेगा यह तो देखने वाली बात रहेगी लेकिन अब तो केवल इंतजार रहेगा की भारतकी परफॉर्मेंस 2023 में क्या 2011 वर्ल्ड कप जैसी रहेगी क्यों की आप भी जानते हो की इस बार सुभमन गिल का बल्ला जम के बोल रहा है और रोहित शर्मा तो अलग ही टच में दिखाई दे रहे है विराट हर बार की तरह विराट पारी खेलने के लिए तैयार है श्रेयश अय्यर भी अभी रीसेंट में ऑस्ट्रेलिआ के खिलाफ 100 मार कर अपने बल्ले का जलवा दिखाया है के एल राहुल बड़ी एवरेज के साथ उतरने वाले है और फिर मियां भाई का कहर कुलदीप की फिरकी और बूम बूम बुमराह भी नजर आएंगे।

Exit mobile version