विराट कोहली की तेज फ्लिक लगी आरोन फिंच के गले पर, कुछ दिया इस तरह का रिएक्शन

By Desk Team

Published on:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का एक खूबसूरत अंदाज देखने को मिला है जो उनके फैंस को बहुत ही पंसद आएगा।

भारत की पारी के दौरान आरोन फिंच को लगी चोट

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने फ्लिक शॉट खेला था जो सीधा लैग शॉर्ट लैग पर खड़े ऑस्ट्रेलिया के ओपनर आरोन फिंच के गले पर जा कर लगा। जैसे ही तेज रफ्तार शॉट बॉल उनके गले पर लगी वह वैसे ही अपना गला पकड़कर बैठ गए। इस दौरान मैदान का महौल थोड़ा गरमा गया था।

दरअसल यह वाकया भारतीय टीम की पारी के 34वां ओवर में हुआ था। उस समय ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नॉथन लियोन की एक गेंद पर विराट कोहली ने शॉर्ट लैग पर एक शॉक खेला था वह शॉट सीधा फिंच के गले पर जाकर लगा था। बता दें वह फिल्डिंग करते समय फिंच ने हेल्मेट तो पहना हुआ था लेकिन जिस जगह पर उन्हें गेंद लगी थी वहां पर उन्हें बहुत दर्द हुआ था। फिंच को जैसे ही गेंद लगी वह कुछ मिनट तक तो अपने आपको संभालते हुए नजर आए थे।

कोहली ने लॉयन को दूसरी गेंद डालने से मना किया

यही नहीं जब इस वाकया के बाद लियोन दूसरी गेंद डालने के लिए रनअप लेने लगे तब भी आरोन फील्डिंग से पीछे हट गए। आरोन को एक्टिव ने देखते हुए कप्तान विराट कोहली ने लॉयन को गेंद डालने से मना कर दिया। हालांकि फिंच कुछ मिनट बाद ठीक हो गए थे। फिंच ने कुद सैकेंड रुकने के बाद नॉथन को दोबारा गेंद डालने के लिए बोल दिया।

पहले टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली ने कुछ खास रन नहीं बनाया थे इसी वजह से उन्होंने अपनी दूसरी पारी में शुरूआत में समय लिया और उसके बाद वह अपने आक्रमक अंदाज से शॉट्स खेले। ऑस्ट्रेलिया में मेजबान टीम के खिलाफ विराट कोहली ने 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। हालिया समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कोहली ये कारनामा करने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया में एक हजार टेस्ट रन बनाने वाले Virat Kohli चौथे भारतीय बन गए हैं। विराट से पहले क्रिकेट खेल के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने 38 पारियों में 53.20 के औसत से 1809 रन बनाए हैं। जबकि वेरी-वेरी स्पेशल के नाम से मशहूर वीवीएस लक्ष्मण ने 29 टेस्ट पारियों में 44.14 के औसत से 1236 रन बनाए हैं। भारतीय टीम की दीवार के नाम से जानने वाले राहुल द्रविड़ ने 30 पारियों में 43.96 के औसत से 1143 रन बनाए हैं जबकि कोहली का मौजूदा औसत 59 के करीब है।

Exit mobile version