Steve Smith से मिली ज़िल्लत पर सामने आया Babar Azam का Reaction

By Anjali Maikhuri

Published on:

BBL controversy: BBL में Babar Azam और Steve Smith से जुड़ा मामला अब सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहा। जो बात एक रन को लेकर शुरू हुई, उसने ड्रेसिंग रूम का माहौल भी गरमा दिया। सिडनी सिक्सर्स की पारी के दौरान Babar Azam अच्छी लय में बल्लेबाज़ी कर रहे थे। वह 40 के आसपास पहुंच चुके थे और टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी।

BBL controversy

11वें ओवर की आखिरी गेंद पर बाबर ने सिंगल  के लिए कॉल किया, लेकिन दूसरे छोर पर खड़े Steve Smith ने मना कर दिया। यह फैसला बाबर को बिल्कुल पसंद नहीं आया। कैमरों में साफ दिखा कि वह नाराज़ थे। बाबर जैसे शांत स्वभाव के खिलाड़ी का इस तरह रिएक्ट करना खुद में बड़ी बात थी।

इसके बाद सिक्सर्स ने पावर सर्ज लिया। यहां से कहानी ने नया मोड़ ले लिया। स्टीव स्मिथ ने अगले दो ओवरों में जमकर रन बनाए और रिकॉर्ड 32 रन ठोक दिए। दूसरी तरफ बाबर आज़म अगले ही ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए। आउट होने के बाद बाबर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए बाउंड्री के कुशन पर बल्ला मारा। यह साफ दिखा कि वह अंदर से काफी आहत थे।

BBL controversy:ड्रेसिंग रूम में बढ़ी तनातनी

Steve Smith

मैच खत्म होने के बाद मामला ठंडा होने के बजाय और गरम हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबर आज़म ने ड्रेसिंग रूम में अपने साथी खिलाड़ियों से कहा कि उन्हें स्टीव स्मिथ के बर्ताव से अपमान महसूस हुआ। बाबर का मानना था कि अगर स्मिथ को सिंगल नहीं लेना था, तो वह पहले से साफ बात कर सकते थे।

यह बात अब क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गई है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने भी इस मुद्दे पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि मैदान पर ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए था। अकमल के मुताबिक, स्मिथ एक सीनियर खिलाड़ी हैं और उन्हें बाबर का सम्मान करना चाहिए था।

BBL controversy

Babar Azam

कामरान अकमल ने यह भी कहा कि अगर टीम मैनेजमेंट बाबर से खुश नहीं है, तो उन्हें टीम से बाहर बैठाया जा सकता है, लेकिन मैदान पर इस तरह का व्यवहार सही नहीं है। उनके बयान के बाद बहस और तेज हो गई है।

इस पूरे मामले ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्रिकेट सिर्फ रन और विकेट का खेल नहीं है, बल्कि खिलाड़ियों के बीच तालमेल और सम्मान भी उतना ही जरूरी है। बाबर आज़म जैसे खिलाड़ी, जो दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं, उनसे इस तरह की स्थिति में फंसना फैंस को भी हैरान कर गया।

Also Read: वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, शुभमन गिल के स्पेशल क्लब में हुए शामिल

Exit mobile version