Bangladesh Approves Team Tour to India: बांग्लादेश के रुख में एक हफ्ते के भीतर बड़ा यू-टर्न देखने को मिला है। जिस देश ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए सुरक्षा का हवाला देते हुए अपनी क्रिकेट टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया था, उसी बांग्लादेश ने अब अपनी शूटिंग टीम को भारत दौरे की अनुमति दे दी है। इस फैसले के बाद बांग्लादेश की नीति और दलीलों पर सवाल उठने लगे हैं।
Bangladesh Approves Team Tour to India: वर्ल्ड कप का किया था बॉयकॉट
आईसीसी के तय शेड्यूल के मुताबिक, Bangladesh को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपने लीग मुकाबले भारत के कोलकाता और मुंबई में खेलने थे। लेकिन बांग्लादेश सरकार ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए टूर्नामेंट का बहिष्कार करने जैसा कड़ा कदम उठाया था। इतना ही नहीं, उसने आईसीसी से मैचों के वेन्यू बदलने की मांग भी की थी, जिसे बाद में खारिज कर दिया गया।
इसी बीच बांग्लादेश ने नई दिल्ली में होने वाली एशियन राइफल और पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने की इजाजत दे दी है। यह टूर्नामेंट 2 से 14 फरवरी के बीच आयोजित होना है। बांग्लादेश शूटिंग फेडरेशन की ओर से जानकारी दी गई कि टीम में एक शूटर बिउल इस्लाम और एक कोच शर्मिन अख्तर शामिल हैं। दोनों 31 जनवरी को भारत के लिए रवाना होंगे।
बांग्लादेश सरकार ने दी दलील
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश सरकार का कहना है कि शूटिंग प्रतियोगिता पूरी तरह इंडोर इवेंट है, इसलिए सुरक्षा को लेकर किसी तरह की चिंता नहीं है। सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद ही शूटिंग टीम को भारत जाने की अनुमति दी गई है।
यही बात सबसे ज्यादा हैरान करने वाली है। जहां एक ओर बांग्लादेश सरकार ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत में सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए थे, वहीं दूसरी ओर उसी देश में आयोजित शूटिंग इवेंट को लेकर कोई खतरा नहीं बताया गया। इससे पहले बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप मैच खेलने को लेकर सुरक्षा मुद्दों पर खुलकर बयान दिए थे।
आईसीसी द्वारा वेन्यू बदलने की मांग ठुकराए जाने के बाद बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप से कदम पीछे खींच लिए थे। लेकिन अब शूटिंग टीम को भारत भेजने की मंजूरी मिलने के बाद यह साफ हो गया है कि बांग्लादेश के फैसलों में स्थिरता की कमी नजर आ रही है, जिसने खेल जगत में एक नई बहस छेड़ दी है।
Also Read: Pakistan ने कर दिया बड़ा कारनामा, पहले T20I में ऑस्ट्रेलिया के उड़ाए छक्के
