AUS vs ENG, Ashes 2025 2nd Test: जो रूट (Joe Root) के शानदार शतक के दम पर इंग्लैंड ने ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे एशेज सीरीज 2025-26 के दूसरे टेस्ट (डे-नाइट) मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 325 रन बना लिए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही, बेन डकेट (0) औऱ ओली पोप(0) बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
AUS vs ENG Ashes 2025 2nd Test: जो रुट ने कराई वापसी
इसके बाद जैक क्रॉली और जो रूट ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की। क्रॉली ने 93 गेंदों में 76 रन की पारी खेली। इसके बाद रूट और हैरी ब्रूक के बीच चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। ब्रूक ने 33 गेंदों में 31 रन बनाए। वहीं, अपने टेस्ट करियर का 40वां औऱ ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला शतक जड़ते हुए रूट 202 गेंदों में 135 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने आखिरी विकेट के लिए जोफ्रा आर्चर के साथ मिलकर सिर्फ 44 गेंदों में 61* रन की तेज तर्रार साझेदारी की।
इस दौरान उन्होंने 12 चौके जड़े और वे एशेज में 400 या उससे ज्यादा चौके जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले दिन मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट लिए। यह सीरीज में दूसरी बार है जब उन्होंने सीरीज में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनके अलावा माइकल नेसर और स्कॉट बोलैंड ने 1-1 विकेट लिया। गौरतलब है कि पांच मैच की सीरीज में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम 1-0 से आगे है।
Also Read: जानिए Rinku Singh की कुल संपत्ति कितनी है, IPL ही नहीं, कई सोर्स से होती है कमाई
