ऑस्ट्रेलिया के शिकंजे में गाबा टेस्ट, आखिरी एक घंटे में गिरे 5 विकेट, बैकफुट पर अंग्रेज

By Rahul Singh Karki

Published on:

AUS vs ENG Ashes 2025 2nd Test Day 3

AUS vs ENG Ashes 2025 2nd Test Day 3: ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट में अपनी पकड़ बेहद मजबूत कर ली है। पिंक बॉल से खेले जा रहे इस मुकाबले के तीसरे दिन का खेल पूरी तरह कंगारुओं के नाम रहा, जबकि इंग्लैंड बल्लेबाज और गेंदबाज – दोनों ही मोर्चों पर दबाव में नजर आए। मेजबानों ने अपनी पहली पारी 511 रनों पर समाप्त की, जिससे उन्हें 177 रनों की विशाल बढ़त मिली।

इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में लगातार विकेट खोकर खुद को बैकफुट पर धकेल दिया। दिन खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 134/6 है और अब भी वे 43 रन पीछे हैं। इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया की जीत लगभग तय मानी जा रही है।

AUS vs ENG, Ashes 2025 2nd Test Day 3: ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत

AUS vs ENG Ashes 2025 2nd Test Day 3

दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ने 378/6 के स्कोर के साथ की। एलेक्स कैरी 46* रन से आगे बढ़ते हुए पहले अपना अर्धशतक पूरा किया। कैरी ने 69 गेंदों पर 63 रन बनाए और इंग्लैंड पर दबाव बनाए रखा।

उनके आउट होने के बाद मिचेल स्टार्क ने क्रीज पर डटकर इंग्लिश गेंदबाजों की पिटाई की। स्टार्क ने शानदार 77 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके शामिल थे। उन्होंने स्कॉट बोलैंड के साथ नौवें विकेट के लिए 75 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को 500 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पहली पारी में स्टार्क ने छह विकेट भी झटके थे, जिससे वे इस सदी में एक एशेज टेस्ट में 5 विकेट और 50+ स्कोर करने वाले सिर्फ चौथे क्रिकेटर बन गए।

इंग्लैंड ने भी की कोशिश

AUS vs ENG Ashes 2025 2nd Test Day 3

इंग्लैंड की ओर से ब्राइडन कार्स सबसे सफल गेंदबाज रहे। हालांकि वे महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 विकेट के एवज में 152 रन खर्च किए। कप्तान बेन स्टोक्स ने भी तीन विकेट झटके, लेकिन उन्हें बीच में ही क्रैंप की समस्या के चलते बॉलिंग रोकनी पड़ी। इंग्लिश गेंदबाज पूरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रोकने के लिए संघर्ष करते रहे, जो अंत में 511 पर जाकर ऑलआउट हुए।

AUS vs ENG Ashes 2025 2nd Test Day 3

इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत ठीक-ठाक रही। ज़ैक क्रॉली (44) और बेन डकेट (15) ने 48 रन जोड़े। इसके बाद ओली पोप ने भी क्रीज पर कुछ समय बिताया और स्कोर 90/1 तक पहुंच गया। लेकिन यहीं से इंग्लैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई। अंतिम घंटे में मेहमान टीम ने सिर्फ 38 रन के भीतर अपने पांच महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बेहतरीन अनुशासन दिखाया और इंग्लैंड को लगातार दबाव में रखा।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड 134/6 पर सिमट चुका था और अब भी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी से 43 रन पीछे है। इस स्थिति में कंगारुओं की बढ़त निर्णायक हो चुकी है और चौथे दिन मैच खत्म होने की पूरी संभावना है। गाबा में इंग्लैंड पूरी तरह बैकफुट पर नजर आया और ऑस्ट्रेलिया जीत की दहलीज पर खड़ा है।

Also Read: NZ vs WI 1st Test Draw: वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, आखिरी पारी में खेल डाले 163 ओवर, एक – एक विकेट के लिए तरसे कीवी गेंदबाज

Exit mobile version