Anil Kumble on Rohit Sharma and Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली करीब सात महीने बाद दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए मैदान पर उतरने जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए दोनों को टीम इंडिया में चुना गया है, हालांकि इस बार कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी गई है।
टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके रोहित-विराट आखिरी बार इस साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में नज़र आए थे। फैंस उनकी वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हैं, लेकिन इसी बीच Anil Kumble के बयान ने इन दोनों के भविष्य पर नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है।
Anil Kumble on Rohit Sharma and Virat Kohli: अनिल कुंबले ने दिया बड़ा बयान
दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन लंच ब्रेक के दौरान जियो हॉटस्टार पर बात करते हुए कुंबले ने कहा, “दोनों खिलाड़ियों की मैदान पर वापसी का जश्न मनाइए। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है, वो अमूल्य है। उन्हें अब किसी को कुछ साबित करने की ज़रूरत नहीं है।”
कुंबले ने आगे कहा कि भले ही उनके मन में 2027 वर्ल्ड कप का ख्याल हो, लेकिन वो वक्त अभी बहुत दूर है। उनके इस बयान से यह अटकलें तेज हो गई हैं कि कहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद ये दोनों दिग्गज वनडे क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान न कर दें।
शुरू हुई नई अटकलें
Anil Kumble ने साफ कहा कि उन्हें नहीं लगता कि विराट और रोहित 2027 तक खेलने के बारे में अभी सोच रहे होंगे। उन्होंने कहा, “आप नहीं जानते आगे क्या होगा। हां, उनके दिमाग में 2027 वर्ल्ड कप ज़रूर होगा, लेकिन फिलहाल उन्हें बस खेल का आनंद लेना चाहिए। अब तो रोहित कप्तान भी नहीं हैं, तो उनके ऊपर जिम्मेदारी का बोझ नहीं है। अब वक्त मैदान पर बस क्रिकेट का मज़ा लेने का है।”
बता दें कि रोहित शर्मा इस वक्त 38 साल के, जबकि विराट कोहली लगभग 37 साल के हैं। दोनों आखिरी बार 9 मार्च 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेले थे और उसके बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। वहीं, आखिरी बार दोनों आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आए थे।
Also Read: कप्तान Shubman Gill से हुआ बड़ा ब्लंडर, 13 साल के बाद हुई फॉलो ऑन देने में चूक!