Abhishek Sharma का 14,000 किलोमीटर दूर Brian Lara को फोन करने का दिलचस्प किस्सा

By Juhi Singh

Updated on:

Abhishek Sharma

Abhishek Sharma : Asia Cup 2025 में भारत की जीत के हीरो रहे अभिषेक शर्मा इन दिनों अपनी बल्लेबाजी ही नहीं, बल्कि एक दिलचस्प आदत को लेकर भी चर्चा में हैं। दरअसल, भारत के इस युवा खिलाड़ी का 14,000 किलोमीटर दूर वेस्टइंडीज में रहने वाले दिग्गज ब्रायन लारा से खास रिश्ता है। वह आज भी उन्हें फोन करके क्रिकेट पर सलाह लेते हैं। इस बात का खुलासा खुद ब्रायन लारा ने हाल ही में मुंबई में हुए CEAT अवॉर्ड शो के दौरान किया। उन्होंने बताया कि अभिषेक शर्मा उनसे लगातार संपर्क में रहते हैं और अक्सर फोन करके क्रिकेट से जुड़ी बातें करते हैं।

लारा ने बताया कि अभिषेक उनसे सबसे ज़्यादा सवाल टेस्ट क्रिकेट को लेकर पूछते हैं कैसे खुद को बेहतर बनाया जाए और लंबी पारियों के लिए मानसिक रूप से तैयार रहा जाए।

Abhishek Sharma: ब्रायन लारा और अभिषेक शर्मा की पहली मुलाकात

Abhishek Sharma (Source: Social Media)

लारा ने कहा, अभिषेक शर्मा आज भी मुझे फोन करके पूछते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में कैसे जगह बनाई जा सकती है। उन्हें टेस्ट खेलने की बहुत इच्छा है, और यह देखकर मैं प्रभावित हूं कि एक युवा खिलाड़ी सफेद गेंद क्रिकेट में सफलता पाने के बाद भी रेड बॉल क्रिकेट को लेकर इतना गंभीर है। ब्रायन लारा और अभिषेक शर्मा की पहली मुलाकात IPL फ्रेंचाइज़ी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) में हुई थी।

SRH की मालिक काव्या मारन ही वो शख्स हैं जिनकी वजह से दोनों एक-दूसरे से मिले। लारा उस वक्त टीम के कोच थे, जबकि अभिषेक शर्मा बतौर युवा ऑलराउंडर टीम का हिस्सा थे। लारा अब SRH से जुड़े नहीं हैं, लेकिन उनके और अभिषेक के बीच जो रिश्ता उस समय बना था, वह आज भी जारी है।

अभिषेक की लगन और टेस्ट क्रिकेट की भूख

Abhishek Sharma (Source: Social Media)
Brian Lara ने कहा कि अभिषेक शर्मा न सिर्फ एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं, बल्कि उनमें आगे बढ़ने की तीव्र इच्छा भी है। उन्होंने कहा, अभिषेक का रवैया शानदार है। उन्होंने वनडे और टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट खेलने की उनकी भूख खत्म नहीं हुई है। यह देखकर खुशी होती है कि भारत के पास ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो हर फॉर्मेट में बेहतर बनने की कोशिश कर रहे हैं। एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारत को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी पारी ने भारत की जीत की कहानी लिखी और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ भी घोषित किया गया था।

Also Read: Surya Kumar Yadav ने Asia Cup के परफॉरमेंस पर तोड़ी चुप्पी, बोले, टीम पहले, मैं बाद में

Exit mobile version