WI VS ENG 4th T20I : वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, पहाड़ जैसा स्कोर किया चेज

By Ravi Mishra

Published on:

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीज चल रहे T20 सीरीज का चौथा मैच सेंट लूसिया में खेला गया। 5 मैचों की T20 सीरीज में इंग्लैंड ने पहले से ही 3-0 की बढ़त बना रखा था। बचे हुए 2 मैच जीतना वेस्टइंडिज के लिए साख की बात थी। चौथे मैच में हमें वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला। इस मैच में मेहमानों को वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से मात दी। मैच हाइस्कोरिंग देखने को मिला। दोनों तरफ से बल्लेबाजों ने खूब आतिशबाजियां की।

मेहमानों ने की वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर पिटाई

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी इंग्लैंड की टीम ने शुरू से ही आक्रमक रवैया अख्तियार किया। 5 ओवर्स में ही स्कोरबोर्ड पर 54 रन टांग दिए गए थे। सलामी बल्लेबाज विल जैक्स ने 12 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली। दूसरे ओपनर फिल सॉल्ट ने 35 गेंदों में 55 रन बनाए। कप्तान जॉस बटलर भी जब तक क्रीज पर रहे गेंदबाजों पर बरसते रहे। बटलर ने 38 रन बनाए। युवा बल्लेबाज जेकॉब बेथल ने 32 गेंदों में 62 रन बनाए। 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सैम करन ने भी 24 रन का कैमियो खेला।

इंग्लैंड को वेस्टइंडिज ने दिया मुंहतोड़ जवाब

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने शुरु से ही मेहमानों पर दबाव बना कर रखा। ओपनर एविन लुइस और शाई होप ने शानदार 136 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी ने काफी हद तक मैच इंग्लैंड से दूर कर दिया। एविन लुइस ने 31 गेंदों पर 68 रन मारे। शाई होप ने भी 24 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद इंग्लैंड के लिए उम्मीद जरुर जागी। लगातार अंतराल पर इंग्लैंड ने विकेट्स लिए। लेकिन रोवमेन पॉवेल और शरफेन रदरफॉर्ड के पारी के मदद से वेस्टइंडीज ने इस लक्ष्य को 1 ओवर पहले हासिल कर लिया।

Exit mobile version