Shardul Thakur ने झटके 2 बड़े विकेट, Duckett और Brook को आउट कर इंडिया को दी नई उम्मीद

By Nishant Poonia

Published on:

हेडिंग्ले, लीड्स में चल रहे पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया लगभग हार की कगार पर थी। इंग्लैंड मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, खासकर जब तक ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट क्रीज पर टिके थे। लेकिन जैसे ही दूसरे सेशन में क्रॉली का विकेट गिरा, भारत ने वापसी की उम्मीद जगाई।

प्रसिद्ध कृष्णा ने दिलाई शुरुआत

क्रॉली ने 65 रन बनाए और उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया। इसके बाद अगली ही गेंद पर ओली पोप बिना खाता खोले आउट हो गए। लेकिन इंग्लैंड की पकड़ अब भी मजबूत थी क्योंकि बेन डकेट शानदार फॉर्म में थे।

फिर आया ‘Lord’ Shardul का जलवा

मैच उस मोड़ पर था जब भारत को एक चमत्कार की ज़रूरत थी और वहीं पर शार्दुल ठाकुर ने कमाल कर दिया। पारी के 55वें ओवर में उन्होंने दो लगातार गेंदों पर दो अहम विकेट लेकर भारत को गेम में वापस ला दिया। पहले डकेट, जो 149 रन पर खेल रहे थे, उन्हें शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर पर कैच आउट करवाया और अगली ही गेंद पर हैरी ब्रूक को लेग साइड पर कैच आउट करवाकर गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा।

गौर करने वाली बात ये है कि हैरी ब्रूक टेस्ट इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्हें पहली पारी में 99 पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में गोल्डन डक मिला।

‘एक तरफ मोहम्मद, एक तरफ कृष्णा’ – शुभमन गिल की मजेदार बात ने जीता फैंस का दिलTeam India

पहली पारी में कम मिला मौका, लेकिन दूसरी में मचाया धमाल

पहली पारी में शार्दुल को सिर्फ 6 ओवर ही दिए गए थे, जिससे कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। लेकिन दूसरी पारी में भले ही उन्हें ज़्यादा ओवर ना मिले हों, उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए दो बड़ी सफलताएं दिलाईं।

ब्रूक का विकेट ऐसे लिया

हैरी ब्रूक जब गेंदबाज़ पर दबाव बनाने के लिए आगे बढ़े, तो शार्दुल ने चतुराई से गेंद लेग साइड पर फेंकी। ब्रूक गेंद पर काबू नहीं पा सके और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सीधे ऋषभ पंत के दस्तानों में जा पहुंची।

क्रॉली-डकट की धमाकेदार शुरुआत

इससे पहले, इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत धमाकेदार रही। क्रॉली और डकेट ने पहले विकेट के लिए 188 रन की साझेदारी की। भारतीय गेंदबाजों को पिच से कोई मदद नहीं मिल रही थी, यहां तक कि जसप्रीत बुमराह भी इन दोनों को रोक नहीं पाए।

पिच ने बदला रंग

दूसरे सेशन में पिच ने थोड़ा साथ देना शुरू किया। रवींद्र जडेजा को स्पिन से हल्की मदद मिलने लगी, और भारतीय गेंदबाज़ों ने मौके बनाने शुरू किए। हालांकि, इंग्लैंड अब भी मुकाबले में आगे है और भारत को यहां से जीत के लिए असाधारण प्रदर्शन करना होगा।

शार्दुल ठाकुर की इस शानदार गेंदबाज़ी ने भारत के लिए एक नई उम्मीद ज़रूर जगाई है, अब देखना होगा कि टीम इंडिया इसे कैसे आगे ले जाती है।