‘एक तरफ मोहम्मद, एक तरफ कृष्णा’ – शुभमन गिल की मजेदार बात ने जीता फैंस का दिल

मोहम्मद और कृष्णा पर गिल की टिप्पणी हुई वायरल
शुभमन गिल
शुभमन गिलImage Source: Social Media
Published on

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन कप्तान शुभमन गिल ने कुछ ऐसा कहा जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान स्टंप माइक पर गिल की आवाज़ रिकॉर्ड हुई जिसमें उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में अपने गेंदबाज़ों का ज़िक्र करते हुए कहा, “एक तरफ मोहम्मद है, एक तरफ कृष्णा, दोनों भगवान…”

यह वाक्य उस वक्त आया जब प्रसिध कृष्णा की गेंद पर बेन डकेट चूक गए। उस समय गेंदबाज़ी की कमान मोहम्मद सिराज और प्रसिध कृष्णा के हाथ में थी। गिल ने इन दोनों खिलाड़ियों के नामों को जोड़कर एक मजेदार लाइन बोल दी, जो तुरंत वायरल हो गई। वीडियो क्लिप कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर छा गई और फैंस ने गिल के सेंस ऑफ ह्यूमर की खूब तारीफ की।

गिल की बात पर सोशल मीडिया पर मची धूम

यह पहली बार नहीं है जब किसी भारतीय खिलाड़ी की स्टंप माइक पर की गई बात लोगों को पसंद आई हो। इससे पहले विराट कोहली और ऋषभ पंत भी अपने मजाकिया और जोशीले कमेंट्स के लिए मशहूर रहे हैं। अब गिल भी इस लिस्ट में जुड़ते नजर आ रहे हैं।

इंग्लैंड की मजबूत ओपनिंग जोड़ी

जहां एक तरफ गिल का बयान वायरल हुआ, वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के ओपनर्स ने भारत को मुश्किल में डाल दिया। बेन डकेट और ज़ैक क्रॉली ने भारत के गेंदबाज़ों को खूब थकाया और पहले विकेट के लिए 181 रन की नाबाद साझेदारी कर डाली।

बेन डकेट ने 149 रनों की जबरदस्त पारी खेली जिसमें उन्होंने 21 चौके जड़े। उन्हें 98 रन पर जीवनदान भी मिला जब यशस्वी जायसवाल उनका कैच नहीं पकड़ सके। वहीं ज़ैक क्रॉली ने भी संयमित अंदाज़ में 119 गेंदों पर 59 रन बनाए और छह चौके लगाए। सुबह के सत्र में बुमराह भी उनका एक मुश्किल कैच पकड़ने में चूक गए थे।

शुभमन गिल ने मैदान पर एक तरफ जहां अपनी कप्तानी से प्रभावित किया, वहीं अपनी मजेदार बातों से फैंस के चेहरे पर मुस्कान भी ला दी। क्रिकेट सिर्फ गेंद और बल्ले का खेल नहीं, बल्कि जज़्बात और हल्के फुल्के पलों का भी मेल है – और गिल ने ये बात एक बार फिर साबित कर दी।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com