RJ Mahvash और Yuzvendra Chahal की पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल, बढ़ाई अटकलें

By Nishant Poonia

Published on:

आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की जीत के हीरो युजवेंद्र चहल रहे, जिन्होंने चार विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद RJ महवश ने इंस्टाग्राम पर चहल को ‘लीजेंड’ कहकर उनकी तारीफ की, जिससे सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं कि क्या उनके बीच कुछ खास है।

15 अप्रैल को मोहाली के मुल्लापुर स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले के हीरो रहे युजवेंद्र चहल, जिन्होंने चार विकेट झटककर अपनी टीम को जीत दिलाई।

मैच के बाद RJ महवश का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने चहल की तारीफ करते हुए उन्हें “लीजेंड” कहा। इससे पहले भी महवश को चंडीगढ़ में एक मैच के दौरान स्टेडियम में देखा गया था और उन्होंने वहां की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। अब चहल की तारीफ और ये पोस्ट दोनों मिलाकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं कि क्या इनके बीच कुछ चल रहा है?

आईपीएल 2025: हर बल्लेबाज़ के बैट की चेकिंग क्यों? BCCI ने खोला राज़

मैच की बात करें तो पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 111 रन बनाए। लक्ष्य छोटा था लेकिन चहल की फिरकी ने गेम ही पलट दिया। उन्होंने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर अजिंक्य रहाणे को एलबीडब्ल्यू आउट किया, जो थोड़ा विवादास्पद था, लेकिन रहाणे ने रिव्यू नहीं लिया और बाद में इसे गलती माना।

इसके बाद चहल ने अगले ओवर में अंगकृष रघुवंशी को चलता किया और फिर अपने तीसरे ओवर में रिंकू सिंह और रामनदीप सिंह को लगातार दो गेंदों पर आउट कर मैच को पंजाब की झोली में डाल दिया। हालांकि आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल ने कुछ चौके-छक्के जरूर मारे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

चहल ने मैच में 4 विकेट लेकर कुल 211 विकेट के साथ आईपीएल के ऑल-टाइम टॉप विकेट-टेकर बन गए हैं। खास बात ये रही कि उन्होंने ये प्रदर्शन हल्की कंधे की चोट के बावजूद किया। ये आईपीएल में उनका आठवां मौका था जब उन्होंने एक मैच में 4 या उससे ज्यादा विकेट लिए हों।

RJ महवश के पोस्ट ने इस खास मौके को और भी खास बना दिया। उन्होंने चहल को लेकर कुछ ऐसा अंदाज़ अपनाया जिससे फैन्स के बीच ये सवाल फिर उठने लगे – क्या सिर्फ तारीफ हो रही है या कुछ और भी है?

Exit mobile version