एक ऐसी टीम जिसने आज से एक महीने पहले पूरी दुनिया को अपने प्रदर्शन से चौंका दिया था, पूरी दुनिया ने उनके उस शानदार सफर का इस्तकबाल किया। किसी को उम्मीद नहीं थी कि यह टीम भारत को उसी के घर पर क्लीन स्वीप करते हुए पहली बार टेस्ट सीरीज जीत दर्ज करने का कारनामा कर देगी। इस टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया और भारत को उसी के गढ़ में ऐसे हरा दिया जैसे कोई वर्ल्ड क्लास टीम किसी स्कूल टीम को हरा दे। लेकिन अब न्यूजीलैंड की उस वर्ल्ड क्लास टीम को बड़ा झटका लगा है क्योंकि आज उसे अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है।
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच क्राइस्टचर्च में खेला गया, जिसमे इंग्लैंड ने 8 विकेट के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। मैच में इंग्लैंड की जीत के हीरो ब्रायडन कार्स रहे, जिन्होंने गेंदबाजी में दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट झटकते हुए न्यूजीलैंड टीम की कमर तोड़ दी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 348 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 499 का स्कोर खड़ा कर दिया और 151 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। इसके जवाब में न्यूजीलैंड अपनी दूसरी पारी में 254 रन पर ही ढेर हो गया और इंग्लैंड ने जीत के लिए मिले 104 रन के लक्ष्य को सिर्फ दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। मैच के तीसरे दिन ही न्यूजीलैंड के शीर्षक्रम के जल्दी पवेलियन में लौटने से एक बात साफ थी इंग्लैंड इस मैच को जीत जायेगा।
चौथे दिन 155/6 के स्कोर से न्यूजीलैंड की पारी को आगे बढ़ाने का काम कल के नाबाद बल्लेबाज डैरिल मिचेल और नाथन स्मिथ ने किया। स्मिथ ने कुछ देर टिकने का प्रयास जरूर किया लेकिन वह 21 रन बनाकर एलबीडबल्यू आउट हो गए। इसके बाद मैट हेनरी (1 रन) और टिम साउदी (12 रन) भी पवेलियन लौट गए। हालांकि, एक छोर से डैरिल मिचेल मोर्चा संभालते नजर आए और उन्होंने कुछ खूबसूरत शॉट खेले। मिचेल ने 84 रन की पारी खेली। उन्होंने अपना अर्धशतका तो पूरा करने में सफलता पाई लेकिन 100 रन के जादुई आंकड़े से वह 16 रन से चूक गए। लेकिन शतक से चूक गए और अंतिम विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। इंग्लैंड की तरफ से ब्रायडन कार्स ने सबसे ज्यादा छह विकेट झटके।
105 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और ओपनर जैक क्रॉली दूसरी पारी में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने। बेन डकेट और जैकब बेथल की जोड़ी ने स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। डकेट ने 27 रन की पारी खेली। इसके बाद, बेथल ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा और जो रुट (23*) के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। बेथल ने 37 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 50 रनों की नाबाद पारी खेली। इंग्लैंड सीरीज में 1–0 से आगे चल रहा है। सीरीज का दूसरा टेस्ट 6 दिसम्बर से वेलिंगटन में खेला जाएगा जहां इंग्लैंड की नजर सीरीज जीतने पर होंगी वहीं न्यूजीलैंड सीरीज में बराबरी के इरादे से उतरेगा।