पाकिस्तान और इंग्लैंड के बिच आजकल में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है जिसके 2 मुकाबले खले जा चुके हैं पाकिस्तान इस सीरीज को अपने घर में खेल रहा है शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने इस सीरीज में पहले मुकाबले में तो हार का सामना किया मगर इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्हें जीत मिली अब सीरीज का जो आखरी मुकाबला हो गया वो मुकाबला तय करेगा की इस सीरीज का विजेता कौन होगा पर इसके बाद इस चीज का खुलासा होगा की बाबर के बाद अब कौन होगा पाकिस्तान का नया कप्तान
पाकिस्तान ने जो दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला था उन्हें उसमें जीत मिली बता दें लम्बे समय बाद पाकिस्तान को अपने घर में जीत मिली पाकिस्तान 1348 दिन बाद अपने घर में कोई टेस्ट मुकाबला जीती जिस सीरीज के लिए टीम में कई बड़े बदलाव किये गए थे बाबर आज़म जिन्होंने हाली में कप्तानी से इस्तीफा दिया था उन्हें इस सीरीज में मौका हे नहीं मिला शाहीन शाह अफरीदी को भी इस सीरीज में जगह नहीं मिली और नाही नसीम शाह को और फैंस का मानना यह है की यह फैसला बिलकुल सही है
अब जब बाबर आज़म ने वनडे और टी20 की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया है तो यह खबर आ रही है की मोहममद रिज़वान पाकिस्तान के नए कप्तान बनेंगे और कही न कही न कही यह खबर भी आ है की बाबर आज़म को वनडे और टी20 टीम से भी बाहर किया जा सकता है असा दूसरी बार हुआ जब बाबर ने कप्तानी से इस्तीफा दिया 2023 वर्ल्डकप के बाद भी बाबर ने कप्तानी छोड़ने का फेसला किया था पाकिस्तान का प्रदर्शन वर्ल्डकप मेंअच्छा नहीं था
टी20 वर्ल्डकप 2024 में भी बाबर ने ही कप्तानी की थी उसमें भी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था ओर फिरसे बाबर आज़म ने कप्तानी छोड़ी और अब मोहम्मद रिज़वान को पाकिस्तान की कप्तानी के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है पाकिस्तान के एक सूत्र ने बताय इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज ख़त्म होने बाद टीम ऑस्ट्रेलिया दौर के लिए उससे पहले ही नया कप्तान घोषित किया जाएगा
🚨 PCB is set to announce the new captain and squads for the tour of Australia within the next few days. (Cricket Pakistan)
– Mohammad Rizwan is seen as a strong contender to take over the captaincy. pic.twitter.com/h4dgr8snEB
— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) October 18, 2024