NZ vs ENG : जो रूट ने रचा इतिहास, इस भारतीय खिलाड़ी की बराबरी पर पहुंचा इंग्लैंड लीजेंड

By Ravi Kumar

Published on:

अगर हम आपसे पूछें कि वर्तमान में फैब 4 का कौन सा बल्लेबाज आपका फेवरेट है। तो आपका किसका नाम लेंगे भारत के विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन या फिर इंग्लैंड के जो रूट । यक़ीनन एक भारतीय होने के नाते आप विराट कोहली का नाम लेना पसंद करेंगे लेकिन इस समय अगर आप किसी असली क्रिकेट फैन से यह सवाल पूछेंगे तो वह जरूर इंग्लैंड के महान बल्लेबाज जो रूट का नाम लेगा। इस खिलाड़ी ने इस समय टेस्ट क्रिकेट में एक दम ग़दर मचा रखा है। इस खिलाड़ी का हर एक रन अपने आप में एक रिकॉर्ड बनता जा रहा है। यह खिलाड़ी कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बना था फिर 100 अर्धशतक लगाने वाली लिस्ट में इस खिलाड़ी का नाम शामिल हुआ और आज इस खिलाड़ी ने एक और टेस्ट शतक ठोक दिया।

आपको बता दें कि वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की जीत लगभग तय लग रही है, क्योंकि उसने 583 रन का एक असंभव सा टारगेट न्यूजीलैंड को दिया है, जिसके जवाब में कीवी टीम ने 246 रन के अंदर ही अपने सात विकेट गंवा दिए हैं। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी की और उनके बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इस काम में दिग्गज बल्लेबाज जो रुट भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने बेहतरीन शतक जड़ा। रुट के टेस्ट करियर का यह 36वां शतक रहा और उन्होंने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही जो रुट ने संकेत दे दिए थे कि वो एक बड़ी पारी खेलने के इरादे से उतरे हैं। उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 73 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। वहीं, जब तीसरे दिन आए तो उन्होंने ज्यादा समय नहीं लिया और अपने करियर का 36वां टेस्ट शतक जड़ दिया। रुट ने रिवर्स स्कूप लगाकर चौका जड़ा और धमाकेदार अंदाज में अपना शतक पूरा किया। इसी के साथ वह अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ के बराबर संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऐसे में रुट जब भी 37वां टेस्ट शतक लगाएंगे, द्रविड़ को पछाड़कर आगे निकल जाएंगे।

बता दें कि जो रुट ने वेलिंग्टन में आउट होने से पहले अपनी शतकीय पारी में 130 गेंदों का सामना किया और 106 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 11 चौके भी जड़े। पिछले चार साल में रुट के बल्ले से सबसे ज्यादा शतक निकले हैं और कोई भी बल्लेबाज उनके आसपास भी नहीं हैं। साल 2021 से अब तक रुट ने सबसे ज्यादा 19 शतक लगाए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद केन विलियमसन ने सिर्फ 9 शतक ही लगाए हैं, वहीं हैरी ब्रूक 8 शतक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

रूट जिस तरह की फॉर्म में अभी चल रहे हैं माना तो यही जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर के 51 टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड और उनके 15921 रन का रिकॉर्ड भी रूट ही तोड़ेंगे। रूट के इस समय टेस्ट क्रिकेट में 12886 रन हैं और उन्हें लगभग उस माइलस्टोन के लिए 3000 रन की जरूरत है जो 1 2 साल में रूट हासिल कर सकते हैं।

Exit mobile version