
दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराकर जोरदार जीत दर्ज की। मुकेश कुमार और मिशेल स्टार्क की शानदार गेंदबाज़ी ने लखनऊ को 159 रन पर रोक दिया। अभिषेक पोरेल और केएल राहुल की बेहतरीन बल्लेबाज़ी ने दिल्ली को 17.5 ओवर में जीत दिलाई।
इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेले गए IPL 2025 के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर जोरदार जीत दर्ज की। अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और अपने गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के दम पर लखनऊ को 159 रन पर रोक दिया। जवाब में दिल्ली ने सिर्फ 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच 8 विकेट से जीत लिया।
पहली पारी – लखनऊ की धीमी चाल
लखनऊ की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन मिडिल ओवरों में विकेट गिरने और रन गति पर लगाम लगने की वजह से टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। मार्करम ने 33 गेंदों पर 52 रन की शानदार पारी खेली और मिचेल मार्श ने भी 45 रन जोड़े। लेकिन इनके आउट होते ही टीम की लय बिगड़ गई। निकोलस पूरन सिर्फ 9 रन बनाकर बोल्ड हो गए, जबकि आयुष बडोनी ने आखिरी ओवर्स में 36 रन बनाकर टीम को 159 तक पहुंचाया।
दिल्ली के लिए मुकेश कुमार सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे। उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट झटके और LSG की कमर तोड़ दी। मिशेल स्टार्क ने भी सटीक लाइन-लेंथ से गेंदबाज़ी की और एक विकेट लिया। अक्षर और कुलदीप ने रन रोके और दबाव बनाए रखा।
दूसरी पारी – दिल्ली की तेज़ शुरुआत और दमदार फिनिश
160 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने पहले ही ओवर से आक्रामक बल्लेबाज़ी की। ओपनर अभिषेक पोरेल ने 51 रन की तेज़ पारी खेली, वहीं करुण नायर 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद केएल राहुल और अक्षर पटेल ने शानदार पार्टनरशिप की।
राहुल ने 57 रन बनाए और दिल्ली की जीत की बुनियाद रखी। अक्षर ने भी 34 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 17.5 ओवर में जीत दिलाई।
लखनऊ की गेंदबाज़ी फीकी रही, शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई खास असर नहीं छोड़ पाए। केवल मार्करम को 2 विकेट मिले लेकिन बाकी गेंदबाज़ रन रोकने में नाकाम रहे।
नतीजा: दिल्ली ने 8 विकेट से मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मज़बूत कर ली।