आईपीएल 2025: दमदार बल्लेबाज़ी के दम पर Gujarat Titans ने KKR को 39 रन से हराया

साई सुदर्शन और शुभमन गिल की धमाकेदार बल्लेबाज़ी ने दिलाई Gujarat Titans को जीत
गुजरात टाइटन्स
गुजरात टाइटन्सImage Source: Social Media
Published on
Summary

IPL 2025 के मैच नंबर 39 में Gujarat Titans ने KKR को 39 रन से हराया। साई सुदर्शन और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाज़ी ने टीम को 198/4 के स्कोर तक पहुंचाया। KKR की टीम 159 रन ही बना पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ Gujarat Titans पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी रही।

IPL 2025 का मैच नंबर 39 Eden Gardens में Kolkata Knight Riders और Gujarat Titans के बीच खेला गया। टॉस जीतकर KKR के कप्तान ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। लेकिन Gujarat Titans के ओपनर्स ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बना ली।

GT की ओर से पारी की शुरुआत करने उतरे साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाज़ी की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 114 रन की शानदार साझेदारी हुई। साई सुदर्शन ने 36 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था। उनकी स्ट्राइक रेट 144 रही। वहीं, शुभमन गिल ने कप्तान की जिम्मेदारी को पूरी तरह निभाया और 55 गेंदों में 90 रन बनाए। उनकी पारी में 10 चौके और 3 छक्के थे, और उनका स्ट्राइक रेट 163 रहा।

गुजरात टाइटन्स
वानखेड़े में चला रोहित-सूर्या का बल्ला, चेन्नई को 9 विकेट से हराकर मुंबई की शानदार वापसी
शुभमन गिल
शुभमन गिलImage Source: Social Media

तीसरे नंबर पर आए जोस बटलर ने एक और तेज़ पारी खेली। उन्होंने 23 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल थे। राहुल तेवतिया बिना खाता खोले पवेलियन लौटे जबकि शाहरुख खान ने 5 गेंदों में 11 रन जोड़े। गुजरात टाइटन्स ने 20 ओवर में 198/4 का स्कोर खड़ा किया और KKR के सामने 199 रन का लक्ष्य रखा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रहमानुल्लाह गुरबाज़, जो इस मैच में वापसी कर रहे थे, सिर्फ 1 रन बनाकर पहले ओवर में ही मोहम्मद सिराज का शिकार बने। उनके साथ ओपनिंग कर रहे सुनील नारायण ने 17 रन बनाए और उन्हें राशिद खान ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में आउट किया।

कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्सImage Source: Social Media

कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मुश्किल हालात में टीम को संभालने की कोशिश की और 36 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था। लेकिन दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला। वेंकटेश अय्यर ने धीमी पारी खेली और 19 गेंदों पर सिर्फ 14 रन बना पाए। आंद्रे रसेल (21), रामनदीप (1), मोईन अली (0) भी जल्दी आउट हो गए।

अंत में अंगकृष रघुवंशी ने 12 गेंदों में 26 रन की तेज पारी खेली, लेकिन वो भी हार को नहीं टाल सके। KKR की टीम 159 रन ही बना पाई और उन्हें 39 रन से हार का सामना करना पड़ा।

इस जीत के साथ Gujarat Titans ने इस सीज़न की अपनी 6वीं जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी रही।

Related Stories

No stories found.
logo
Cricket Kesari
cricket.punjabkesari.com