IND VS AUS 2nd Test : भारतीय टीम ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय

By Ravi Mishra

Published on:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है। यह मुकाबला पिंक गेंद से खेला जाएगा। पहले मुकाबले में मिली बुरी तरह की हार के बाद इस मुकाबले में पलटवार कर सकता है ऑस्ट्रेलिया। पिंंक गेंद से खेले गए टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का शानदार रिकॉर्ड है। इस मुकाबले की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। भारतीय टीम ने अपनी शुरुआती 11 में 3 बदलाव तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 1 बदलाव किया है। इस मुकाबले को जीत भारतीय टीम की नजर सीरीज में 2-0 बढ़त बनाने पर होगी।

प्लेइंग 11 में हुए बदलावों की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल की जगह टीम में आए है वहीं शुभमन गिल भी चोट से वापसी कर रहे है। गिल ने इस मुकाबले के लिए ध्रुव जुरेल को रिप्लेस किया है। भारतीय टीम में एक सरप्राइज चेंज भी किया गया है। टीम में अनुभवी स्पिनर आर अश्विन की वापसी हो गई है। अश्विन ने वॉशिंगटन सुंदर को रिप्लेस किया है।

भारत की प्लेइंग 11:

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (सी), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11:

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड

Exit mobile version