सेमीफाइनल से पहले बेंच स्ट्रेंथ आजमाने उतरेगी टीम इंडिया

By Ravi Kumar

Published on:

एसीसी इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 : 22 अक्टूबर, बुधवार को भारत ए का मुकाबला ओमान ए से ओमान के अल अमराट स्टेडियम में होगा। भारतीय टीम लीग में अपराजित एकमात्र टीम बची है और वो सेमीफाइनल में अपनी जगह पहले ही पक्की कर चुके हैं। जबकि ओमान अपने दोनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। भारतीय टीम की नज़र सेमीफाइनल से पहले जीत का रथ बनाए रखने पर होंगी वहीं ओमान इस टूर्नामेंट का समापन जरूर जीत के साथ करना चाहेगी। दोनों टीम की बात करें तो ओमान की टीम भारतीय टीम के आगे वैसे तो कहीं भी नहीं ठहरटी हैं लेकिन टी20 क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है।

भारत और ओमान की टीम आज तक कभी भी क्रिकेट में आमने-सामने नहीं आये हैं और यह दोनों टीम के बीच पहली भिडंत होगी।

कैसा रहेगा पिच का हाल

यह मैच अल अमीरात स्टेडियम में खेल जाना है । इस पिच पर अब तक कुल 105 टी20 मैच खेले गए हैं जिनमें 44 मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम की जीत हुई जबकि 60 मैच में रन चेस करने वाली टीम ने बाजी मारी है। ऐसे में टॉस जीतकर दोनो टीम पहले बोलिंग करना पसंद करेगी।

एसीसी इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 में अब तक भारत का प्रदर्शन

भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 7 रन से हराया था, वहीं दूसरे मैच में यूएई को 7 विकेट से शिकस्त दी थी।

एसीसी इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 में अब तक ओमान का प्रदर्शन

ओमान को अपने पहले मैच में यूएई के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था वहीं दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने ओमान को 74 रन से हरा दिया था।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा (कप्तान), नेहाल वढेरा,आयुष बडोनी, रमनदीप सिंह, निशांत संधू, अंशुल कम्बोज, राहुल चाहर, रसिख सलाम, वैभव अरोड़ा

ओमान की संभावित प्लेइंग 11

जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, करन सोनावले, वसीम अली, हम्माद मिर्ज़ा (विकेटकीपर), मेहरान खान, मोहम्मद नदीम, सुफ्यान महमूद, समय श्रीवास्तव, सिद्दार्थ बुक्कापट्टनम, मुज़ाहिर रज़ा

अब जानते हैं हमारी आज की fantasy 11

प्रभसिमरन सिंह,जतिंदर सिंह, तिलक वर्मा,आमिर कलीम,अभिषेक शर्मा,मुज़ाहिर रज़ा,निशांत संधू, राहुल चाहर,रसिख सलाम,अंशुल कम्बोज, वैभव अरोड़ा

Exit mobile version