सेंचूरियन में वापसी के इरादे से उतरेगी रिज़वान & कंपनी|PAK vs SA|PAK vs SA 2nd T20I|Pitch Report|

By Ravi Kumar

Published on:

पहला टी20 जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम आज दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ एक और जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। पिछले मैच में जॉर्ज लिंडे और डेविड मिलर के आगे पाकिस्तान की टीम टिक नहीं पाई और एक जीते हुए मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान टीम में उनके स्टार खिलाड़ी बाबर आजम की वापसी तो हुई लेकिन वह कुछ भी ख़ास नहीं कर पाए। वहीं कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने भी एक धीमी पारी खेल टीम की हार पर मुहर लगाने का ही काम किया था। अफ्रीकी टीम ने इस सीरीज के लिए टीम की कमान हेनरिक क्लासेन को सौंपी। दोनो टीम के रिकॉर्ड को देखते यह सीरीज काफी रोमांचक रहने की उम्मीद है और फैंस जरूर इस सीरीज के लिए उत्साहित रहेंगे।

अब जानते हैं कैसा है पिच का हाल

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20I डरबन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। अब तक यहां कुल 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें से 9 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने अपने नाम किये हैं जबकि 8 मुकाबलों में रन चेस करने वाली टीम की जीत हुई थी। आखिरी बार इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत का सामना किया था जहां भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रन से हराया था। दोनों टीम के रिकार्ड्स को देखते हुए टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया जा सकता है

अब जानते हैं दोनों टीम के हेड 2 हेड रिकार्ड्स

यह दोनों टीम आज तक टी20 क्रिकेट में 23 बार आमने सामने आई हैं जिनमें से 12 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं वहीं 11 मुकाबलों में जीत दक्षिण अफ्रीकी टीम को मिली है।

दक्षिण अफ्रीका प्रोबेबल 11 : रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, रासी वैन डेर ड्यूसेन, हेनरिक क्लासेन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, एंडिले सिमलेन, ओटनील बार्टमैन, तबरेज शम्सी, क्वेना मफाका

पाकिस्तान प्रोबेबल 11 : मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), बाबर आज़म, सैम अयूब, उस्मान खान, तय्यब ताहिर, इरफान खान, शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद, अब्बास अफरीदी, जहांदाद खान, हारिस रऊफ

चलिए अब जानते हैं हमारे आज की क्रिकेट केसरी की फैंटसी 11

विकेटकीपर – हेनरिक क्लासेन, मोहम्मद रिज़वान

बैट्समैन – रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, बाबर आज़म

ऑलराउंडर – जॉर्ज लिंडे, सैम अयूब

बॉलिंग – अबरार अहमद, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, क्वेना मफाका

हमारी फैंटसी 11 टीम के कप्तान होंगे जॉर्ज लिंडे जबकि वाईस कैप्टेन होंगे शाहीन अफरीदी

Exit mobile version