श्रीलंका की टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर कीवी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने गई हुई है। पहले दोनों टी20 मुकाबले जीतकर न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 8 रन से जीत हासिल की वहीं दूसरे मैच में कीवी टीम ने 45 रन से मैच अपने नाम किया। दोनों टीम के बीच तीसरा टी20 मैच सैक्सटन ओवल, नेल्सन में खेला जाएगा। श्रीलंका की टीम इस मैच में वापसी की कोशिश करेगी। वहीं न्यूजीलैंड की नज़र इस मैच को जीतकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप पर रहेगी। न्यूजीलैंड के नए कप्तान मिचेल सेंटनर की शुरुआत जीत के साथ हुई और वो इसे आगे भी बरक़रार रखना चाहेंगे। दूसरी तरफ चरित असलंका की कप्तानी में श्रीलंका इस सीरीज में वापसी करना चाहेगी। कुछ ही महीनो पहले दोनों टीम टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंकाई सरजमीं पर भिड़ी थी जहां श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को आसानी से हरा दिया था। अब न्यूजीलैंड अपनी सरजमीं पर जरूर उस हार का बदला लेना चाहेगी।
कैसा रहेगा पिच का हाल
टी20 सीरीज का तीसरा टी20 सैक्सटन ओवल, नेल्सन में खेला जाएगा। इस मैदान की अगर बात करें तो यहां पर अब तक 8 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें से 6 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत हुई है वहीं 2 मुकाबलों में रन चेस करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है। पिच के रिकार्ड्स को देखते हुए दोनों टीम की नज़र यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने पर होगी।
अब जानते हैं दोनों टीम के हेड 2 हेड रिकार्ड्स
श्रीलंका और न्यूजीलैंड आज तक टी20 क्रिकेट में 27 बार सामने आई हैं। जिसमें 16 मुकाबलों में न्यूजीलैंड को जीत मिली वहीं 10 मैच में श्रीलंका को जीत हासिल हुई।
न्यूजीलैंड प्रोबेबल प्लेइंग 11
टिम रॉबिन्सन, रचिन रवींद्र, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिशेल, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, जैकॉब डफी
श्रीलंका प्रोबेबल प्लेइंग 11
कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कमिंदु मेंडिस, चरित असलांका (सी), अविष्का फ़र्नांडो, वानिंदु हसरंगा, महीष तीक्षाणा, मथीषा पथिराना, नुवान तुषारा, बिनुरा फ़र्नांडो
अब जानते हैं दोनों टीम की फैंटसी 11
हमारी क्रिकेट केसरी की फैंटसी 11 टीम के विकेट कीपर केटेगरी में हमने चुना है कुसल मेंडिस को जो टॉप आर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और आपको अच्छे पॉइंट्स दे सकते हैं। इसके बाद बैटिंग कैटेगरी में हमने जगह दी है मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र,पथुम निसांका को.. यह सभी खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऑलराउंडर केटेगरी में आप डैरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर और वानिंदु हसरंगा को चुन सकते हैं जो आपको बल्ले और बॉल दोनों से पॉइंट्स कमाकर दे सकते हैं। वहीं बॉलर केटेगरी में जैकब डफी, मैट हेनरी और मथीषा पथिराना को चुन सकते हैं।
इस टीम के कैप्टेन होंगे वानिंदु हसरंगा जबकि वाईस कैप्टेन होंगे मिचेल सेंटनर