ENG vs WI: तीसरा वनडे भविष्यवाणी, प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट

By Darshna Khudania

Published on:

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच चल रही तीन मैच की ODI सीरीज 1-1 से बराबरी पर है | सीरीज का आखिरी मैच 6 नवंबर को केंसिंग्टन ओवल बारबाडोस स्टेडियम में खेला जायेगा | सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड केवल 205 रन बना पाई थी पर बारिश के चलते मैच 35 ओवर का कर दिया गया था | वेस्ट इंडीज ने वो मैच DLS से जीत लिया था | दूसरे मैच में इंग्लैंड वापसी करने में सफल रही और उन्होंने सीरीज में बराबरी कर ली | 

मैच पूर्वावलोकन

सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था | हालांकि इंग्लैंड के गेंदबाज़ मेज़बान टीम को बड़ा लक्ष्य देने से रोक नहीं पाए | पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्ट इंडीज ने 328 का स्कोर खड़ा किया जिसमें कप्तान शाई होप ने 117 की शानदार पारी खेली | वही कीसी कार्टी और शेरफ़ेन रदरफ़ोर्ड ने भी 71 और 54 रनों की अहम पारियां खेली |  

लक्ष्य का पीछे करने उतरे इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज़ फील साल्ट ने टीम को अच्छी शुरआत देते हुए 59 रन बनाये | इसके बाद जैकब बेथेल ने 55 रनों की पारी खेली और कप्तान लियाम लिविंगस्टोन ने 124 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुँचाया | तीसरे मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरा ज़ोर लगा देंगी क्यूंकि जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो सीरीज अपने नाम कर लेगी | इस सीरीज में अब तक वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन अच्छा रहा है क्यूंकि इंग्लैंड के गेंदबाज़ उन्हें रन बनाने से नहीं रोक पाए है | तीसरे मैच में भी वेस्ट इंडीज अपनी प्रभाशाली बल्लेबाज़ी से इंग्लैंड पर हावी हो सकती है | 

वेस्ट इंडीज की संभवत प्लेइंग 11 : शाई होप (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, शेरफेन रदरफोर्ड, रोस्टन चेज़, गुडाकेश मोती, मैथ्यू फोर्ड, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, कीसी कार्टी, अल्ज़ारी जोसेफ, जेडेन सील्स

इंग्लैंड की संभवत प्लेइंग 11: फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), डैन मूसली, जेमी ओवरटन, जैकब बेथेल, सैम करन, विल जैक्स, जाफर चौहान, लियाम लिविंगस्टोन (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, जॉन टर्नर

मैच प्रेडिक्शन : केंसिंग्टन ओवल बारबाडोस स्टेडियम की पिच गेंदबाजों को अतिरिक्त बाउंस और पेस देगी तो जो भी टीम गेंदबाज़ी करेगी उसे फायदा होगा और उनके जीतने की संभावना ज्यादा होगी | 

Exit mobile version