AFG vs BAN 3rd ODI Match Prediction: निर्णायक मुकाबले में किसकी होगी जीत ?

By Darshna Khudania

Published on:

अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 11 नवंबर, सोमवार को यूएइ के शारजाह स्टेडियम में खेला जायेगा | दोनों टीमों ने पिछले दो मैचों में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी | बांग्लादेश ने दूसरे वनडे में 68 रन से जीत के बाद सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया | 

अफ़ग़ानिस्तान पूर्वावलोकन

अफ़ग़ानिस्तान ने सीरीज़ के पहले मैच में 92 रनों से जीत हासिल कर शानदार शुरुआत की | मोहम्मद नबी और अल्लाह मोहम्मद जैसे खिलाड़ियों ने मैच में अहम भूमिका निभाई | नबी की ऑलराउंड क्षमता ने टीमें को गहराई और स्थिरता दी | अफ़ग़ानिस्तान निर्णायक मैच में जीत हासिल कर अपनी शुरुआती सीरीज की सफलता को और बेहतर ज़रूर बनाना चाहेंगे | 

बांग्लादेश पूर्वावलोकन

बांग्लादेश ने दूसरे वनडे मैच में बेहतरीन वापसी की| नजमुल हुसैन शांतो ने उस मुकाबले में शानदार बल्लेबाज़ी की | वही मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद की अगुवाई वाली गेंदबाज़ी यूनिट ने अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज़ी लाइनअप को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई | अब जब शांतो फॉर्म में वापस आ गए है, वो और उनकी टीम सीरीज जीतने का पूरा प्रयास करेगी | 

अफ़ग़ानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), रियाज़ हसन, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (सी), सेदिकुल्लाह अटल, नांगेयालिया खारोटे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूकी, अल्लाह मोहम्मद, गुलबदीन नायब

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11: सौम्य सरकार, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, जेकर अली (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह रियाद , मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद

मैच भविष्यवाणी

बांग्लादेश ने दूसरे मैच में अपनी रणनीति को काफी अच्छी तरह से अंजाम दिया और तीसरे वनडे में भी वो अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ उसी रणनीति के साथ उतरेंगे | अग़निस्तान के स्टार बल्लेबाज़ों को रन बनाने की ज़रूरत है, वरना वो सीरीज गंवा सकते है | दूसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन के बाद लगता है की बांग्लादेश ये सीरीज अपने नाम कर सकती है |  

Exit mobile version